BCCI कोच पर ले सकता है तगड़ा एक्शन, रडार में अभिषेक नायर, कोचिंग स्टाफ की बदल जाएगी तस्वीर
Advertisement
trendingNow12603297

BCCI कोच पर ले सकता है तगड़ा एक्शन, रडार में अभिषेक नायर, कोचिंग स्टाफ की बदल जाएगी तस्वीर

Indian Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया दौरे से हार का जख्म लेने के बाद भारतीय मैनेजमेंट में घमासान देखने को मिल रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में एक मीटिंग की थी. अब खबर है कि बोर्ड के रडार में अभिषेक नायर हैं और कोचिंग स्टाफ में नए बैटिंग कोच के शामिल होने की संभावना है.

 

Team India Coach

Indian Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया दौरे से हार का जख्म लेने के बाद भारतीय मैनेजमेंट में घमासान देखने को मिल रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में एक मीटिंग की थी, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर समेत जरूरी सदस्य मौजूद रहे. जिसके बाद अब बड़ी खबर सामने आ रही है जिससे समझ आता है कि बोर्ड के रडार में मौजूदा अभिषेक नायर हैं और कोचिंग स्टाफ में नए बैटिंग कोच के शामिल होने की संभावना है.

11 जनवरी को हुई थी मीटिंग

11 जनवरी को बीसीसीआई की मुंबई में मीटिंग हुई थी. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक सहयोगी स्टाफ की भूमिका पर बातचीत हुई. भारतीय पुरुष टीम के कोचिंग स्टाफ में एक नए सदस्य, खास तौर पर बल्लेबाजी कोच को शामिल करने की संभावना तलाश रहा है. हालांकि, इसपर फिलहाल कोई फैसला नहीं किया गया है. लेकिन बीसीसीआई भविष्य को देखते हुए कोचिंग स्टाफ को मजबूत करने पर विचार कर रहा है.

किसे मिल सकती है जिम्मेदारी

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के साथ मोर्ने मोर्केल बॉलिंग कोच हैं. वहीं, अभिषेक नायर और रेयान टेन डोशेट सहायक कोच के तौर पर भारतीय कोचिंग स्टाफ का हिस्सा हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की बल्लेबाजी ने निराश किया. सीनियर प्लेयर्स पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए. जिसके चलते अब बोर्ड नए बैटिंग कोच की तलाश में है. क्रिकबज के मुताबिक कुछ नामों पर विचार किया जा रहा है, जिसमें घरेलू क्रिकेट के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें... अविश्वसनीय रिकॉर्ड: 5 विध्वंसक बल्लेबाज जो टी20 इंटरनेशनल में कभी जीरो पर नहीं हुए आउट, एक है वर्ल्ड चैंपियन

घरेलू क्रिकेट खेलेंगे दिग्गज

ऑस्ट्रेलिया में हार के बाद बीसीसीआई एक्शन में आ चुका है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में फुस्स होने के बाद अब घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते नजर आ सकते हैं. वहीं, ऋषभ पंत ने भी अपनी मौजूदगी की पुष्टि कर दी है. 

Trending news