0, 22, 31, 11...पाकिस्तान का 'किंग' फिर हो गया चारों खाने चित, अब टीम से होगा बाहर!
Advertisement
trendingNow12411012

0, 22, 31, 11...पाकिस्तान का 'किंग' फिर हो गया चारों खाने चित, अब टीम से होगा बाहर!

Babar Azam Pakistan vs Bangladesh Test: पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम का बल्ला खामोश है. वह लगातार फेल रहे हैं. सोमवार (2 सितंबर) को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भी वह नाकाम हो गए. जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तब वह साथ छोड़कर चले गए.

0, 22, 31, 11...पाकिस्तान का 'किंग' फिर हो गया चारों खाने चित, अब टीम से होगा बाहर!

Babar Azam Pakistan vs Bangladesh Test: पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम का बल्ला खामोश है. वह लगातार फेल रहे हैं. सोमवार (2 सितंबर) को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भी वह नाकाम हो गए. जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तब वह साथ छोड़कर चले गए. पाकिस्तान पहले ही सीरीज में पीछे चल रहा है. बांग्लादेश ने रावलपिंडी में पहला टेस्ट जीतकर 1-0 की अजेय बढ़त हासिल की थी. अब इसी मैदान पर दूसरे टेस्ट में उसकी पकड़ मजबूत हो गई है.

2 टेस्ट की 4 पारियों में फेल

बाबर दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 11 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 18 गेंदों का सामना किया और एक चौका लगाया. बाबर को राइट आर्म फास्ट बॉलर नाहिद राणा ने शादमान इस्लाम के हाथों कैच कराया. बाबर पहली पारी में 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. तब उन्हें शाकिब अल हसन ने एलबीडब्ल्यू कर दिया था. उन्होंने 77 गेंदों का सामना किया था और 2 चौके लगाए थे. बाबर पहले टेस्ट की पहली पारी में खाता नहीं खोल पाए थे और दूसरी पारी में 22 रन बनाकर आउट हो गए थे. पहली पारी में उन्हें शोरिफुल इस्लाम ने लिटन दास के हाथों कैच कराया था. इसके बाद दूसरी पारी में नाहिद राणा ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया था.

ये भी पढ़ें: Rahul Dravid Record: खतरे में राहुल द्रविड़ का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, इंग्लैंड का दिग्गज प्लेयर छोड़ देगा पीछे!

16 पारियों में एक भी फिफ्टी नहीं

बाबर की फॉर्म का आलम यह है कि वह पिछली 16 पारियों में एक भी फिफ्टी नहीं लगा पाए हैं. उन्होंने पिछली बार 50 रन का आंकड़ा दिसंबर 2022 में पार किया था. तब इस बल्लेबाज ने कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 161 रन बनाए थे. उसके बाद से उनका स्कोर 14, 24, 27, 13, 24, 39, 21, 14, 1, 41, 26, 23, 0, 22, 31, 11 रहा है.

ये भी पढ़ें: स्टार क्रिकेटर की गजब लव स्टोरी, पहली ही नजर में गर्लफ्रेंड को मान लिया पत्नी, प्रोपोज करने के लिए लग गया 1 साल

तो क्या टीम से हो जाएंगे बाहर?

पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने दूसरे टेस्ट की प्लेइंग-11 में बड़ा बदलाव किया. उसने स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को ही बाहर बिठा दिया. यह जानकर सभी हैरान हो गए. किसी ने सोचा नहीं था कि शाहीन भी प्लेइंग-11 से आउट हो सकते हैं. अब देखना है कि बाबर आजम के साथ भी वही सलूक किया जाता है या नहीं. पाकिस्तान को घरेलू मैदान पर ही अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.

Trending news