नीदरलैंड जैसी नौसिखिया टीम पर रिकॉर्ड बना वाहवाही लूट रही AUS, लेकिन क्या फैंस देखना चाहते हैं ऐसे मैच?
Advertisement
trendingNow11931099

नीदरलैंड जैसी नौसिखिया टीम पर रिकॉर्ड बना वाहवाही लूट रही AUS, लेकिन क्या फैंस देखना चाहते हैं ऐसे मैच?

ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को वर्ल्ड कप के एकतरफा मुकाबले में हराकर 309 रनों से रिकॉर्ड सबसे बड़ी जीत अपने नाम कर ली. इस जीत पर ऑस्ट्रेलिया खूब तारीफ बटोर रही है. लेकिन क्या फैंस को ऐसे मुकाबले में उस रोमांच का अनुभव हो पाता है जो कांटे की टक्कर वाली टीमों के बीच हुए मैच में मिलता है?

नीदरलैंड जैसी नौसिखिया टीम पर रिकॉर्ड बना वाहवाही लूट रही AUS, लेकिन क्या फैंस देखना चाहते हैं ऐसे मैच?

जग जाहिर है कि ऑस्ट्रेलिया टीम क्रिकेट में क्या ओहदा रखती है. ऐसे में नीदरलैंड को हराना कौन सी बड़ी बात हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने 309 रनों से हराकर वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली, लेकिन ये कोई चौंकने वाली बात तो नहीं. नीदरलैंड जैसी नौसिखिया टीम को हराना ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई तीर मारने वाला काम नहीं है. ऑस्ट्रेलिया की तुलना दुनिया कि बेहतरीन टीमों से की जाती है. पांच बार की वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड जैसी टीमों को हराकर नहीं बल्कि भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी घातक टीमों को हराकर बनी है. बड़ा सवाल है फैंस के रोमांच का... 

एक मैच से क्या चाहता है क्रिकेट फैन?

अगर फैन के रूप में एक क्रिकेट मैच देखा जाए तो सीधी सी बात है, मुकाबला रोमांचक होना चाहिए. जब मुकाबले में रोमांच ही नहीं होगा तो शायद ही कोई फैन स्टेडियम पहुंचेगा. इसके कई पहलू निकलकर सामने आते हैं. ऑस्ट्रेलिया-नीदरलैंड मैच के नजरिए से देखें तो एक तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम के फैंस अपनी टीम को जीतते देखना पसंद करेंगे. वहीं, नीदरलैंड के फैंस अपने टीम को विजयी बनाना चाहेंगे. 25 अक्टूबर,2023 को हुआ मैच कुछ फैंस के लिए रोमांचक रहा होगा, जबकि कुछ के लिए बेहद ही साधारण रहा होगा.

ऑस्ट्रेलियाई फैन के लिए परफेक्ट रहा मुकाबला

एक ऑस्ट्रलियाई फैन के लिए नीदरलैंड के खिलाफ हुआ मैच परफेक्ट रहा. ग्लेन मैक्सवेल और डेविड वॉर्नर ने चौकों और छक्कों की बरसात की मैक्सवेल ने तो पारी के आखिरी कुछ ओवरों में छक्कों की लाइन ही लगा दी. स्टेडियम में बतौर ऑस्ट्रेलिया टीम का फैन बनकर अपने पसंदीदा बल्लेबाज की तूफानी पारी देखना किसी के लिए भी बेहद रोमांचक पल है. लेकिन वहीं, मौजूद दूसरी टीम के फैंस का क्या? उन्हें अपनी टीम को पिटता(हारता) देख कैसा अहसास हो रहा होगा? उनके रोमांच का क्या? जिस उम्मीद से वह मुकाबला देखने आए हैं, उस उम्मीद का क्या?

नीदरलैंड फैंस को नहीं मिल पाया रोमांच

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कहीं न कहीं नीदरलैंड के फैंस भी मौजूद रहे होंगे. लेकिन सवाल वही कि उन्हें लिए कुछ रोमांचक रहा क्या? पहले गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए और इसके बाद बल्लेबाज भी 90 रन बनाकर पवेलियन में जा बैठे. ऐसे में एक नीदरलैंड फैन जो हजारों रुपए की टिकट खरीदकर स्टेडियम में एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद लेकर आया. उसके लिए तो यह बेहद ही निराशाजनक रहा. नीदरलैंड की टीम मात्र 21 ओवर में ही निपट गई, जिस मजेदार मुकाबले की उम्मीद फैंस करते हैं, वैसा तो यह बिल्कुल नहीं रहा. हालांकि, इतना जरूर रहा कि ऑस्ट्रेलियाई फैंस इस मैच से काफी खुश रहे होंगे.

फैंस को चाहिए ऐसे मुकाबले

एक क्रिकेट फैन होने के नजरिए से देखा जाए तो उन्हें कांटे की टक्कर चाहिए. कांटे की टक्कर मतलब मैच एक दम बराबरी का होना चाहिए. आखिरी ओवर तक हार जीत का फैसला होना बाकी हो. वर्ल्ड कप 2023 में कई मैच ऐसे हुए हैं, जिन्होंने फैंस को भरपूर रोमांच दिया है. अफगानिस्तान ने उलटफेर करते हुए वर्ल्ड कप मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को धो डाला था. बेहद रोमांचक रहे मैच में अफगानिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 284 रन बनाए. इसके बाद इंग्लैंड की धाकड़ टीम मात्र 215 रन पर ही ऑलआउट हो गई जिसकी शायद ही किसी को उम्मीद रही होगी.

नीदरलैंड ने किया था बड़ा उलटफेर

नीदरलैंड की टीम मौजूदा वर्ल्ड कप सीजन में बड़ा उलटफेर कर चुकी है. टीम ने साउथ अफ्रीका जैसी ताकतवर टीम को हराकर सबको हैरानी में डाल दिया था. बारिश से प्रभावित इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड ने 245 रन बनाए थे. इसके बाद साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज सिर्फ 207 रनों पर ही ढ़ेर हो गए. एक क्रिकेट फैन के रूप में ऐसे मुकाबले ज्यादा रोमांचक होते हैं. बजाय ऑस्ट्रेलिया-नीदरलैंड मैच के, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज कर ली.

Trending news