Team India and BCCI News: भारत के अनुभवी क्रिकेटर अंबाती रायडू ने वर्ल्ड कप 2019 के दौरान अपने साथ हुई नाइंसाफी के पीछे BCCI का एक बेहद चौंकाने वाला राज खोल दिया है. अंबाती रायडू ने BCCI और टीम इंडिया के सेलेक्टर्स पर बेहद सनसनीखेज आरोप लगाए हैं.
Trending Photos
Ambati Rayudu News: भारत के अनुभवी क्रिकेटर अंबाती रायडू ने वर्ल्ड कप 2019 के दौरान अपने साथ हुई नाइंसाफी के पीछे BCCI का एक बेहद चौंकाने वाला राज खोल दिया है. अंबाती रायडू ने BCCI और टीम इंडिया के सेलेक्टर्स पर बेहद सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. अंबाती रायडू ने वर्ल्ड कप 2019 के दौरान टीम सेलेक्शन में हुए अब तक के सबसे बड़े ब्लंडर का पूरा सच खोलकर रख दिया है. बता दें कि अंबाती रायडू वर्ल्ड कप 2019 के दौरान टीम इंडिया में राजनीति का शिकार हुए हैं और इस खिलाड़ी ने फिर तुरंत इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था.
अंबाती रायडू का सनसनीखेज खुलासा
अंबाती रायडू ने TV9 तेलुगु को दिए इंटरव्यू में सनसनीखेज खुलासा किया है. अंबाती रायडू ने कहा, '2018 में बीसीसीआई के अधिकारियों ने मुझे 2019 वर्ल्ड कप के लिए तैयार रहने के लिए कहा था, लेकिन अचानक से मेरी जगह नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए किसी बैट्समैन को नहीं बल्कि एक ऑलराउंडर को चुना गया था. आपने वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया चुनी है या फिर किसी लीग मैच के लिए टीम का ऐलान किया है. अगर 2019 वर्ल्ड कप में सेलेक्टर्स ने अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी और सीनियर बल्लेबाज को मेरी जगह सेलेक्ट किया होता तो यह समझ में भी आता, लेकिन नंबर 4 के लिए उन्होंने मेरी जगह एक ऑलराउंडर को सेलेक्ट किया, जिस वजह से मुझे गुस्सा आया था.'
बताया 2019 वर्ल्ड कप के ब्लंडर का पूरा सच
बता दें कि 2019 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया एक नंबर-4 के बल्लेबाज के लिए तरस रही थी जिसकी कमी अंबाती रायडू पूरा भी कर चुके थे, लेकिन जब 2019 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया चुनी गई तो अंबाती रायडू को अचानक से इग्नोर कर दिया गया और उनकी जगह तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर विजय शंकर को मौका दे दिया गया. 2019 वर्ल्ड कप में अंबाती रायडू टीम इंडिया में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के प्रबल दावेदार थे. अंबाती रायडू को 2019 वर्ल्ड कप में अचानक सेलेक्टर्स ने टीम से बाहर कर दिया. इसके बाद अंबाती रायडू ने इस फैसले का विरोध जताते हुए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया.
चयनकर्ताओं पर तंज कसा
ICC वर्ल्ड कप 2019 के दौरान अंबाती रायडू की जगह विजय शंकर को टीम इंडिया में शामिल करते हुए मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा था कि विजय शंकर टीम को 3D ऑप्शन (बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग) प्रदान करेंगे. इस बयान के बाद अंबाती रायडू ने चयनकर्ताओं पर तंज कसते हुए ट्वीट करते हुए लिखा था, 'मैंने 3D चश्मे का पेयर ऑर्डर किया है वर्ल्ड कप देखने के लिए.' इसके बाद अंबाती रायडू को विजय शंकर व शिखर धवन के इंजर्ड होने के बावजूद टीम में मौका नहीं मिला था. अंबाती रायडू ने 55 वनडे मैचों में 47.06 की औसत से 1694 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं. वनडे क्रिकेट में अंबाती रायडू का बेस्ट स्कोर 124 रन है. अंबाती रायडू ने इसके अलावा 6 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 42 रन बनाए हैं.