TNPL 2023: क्रिकेट इतिहास में पहली बार घटी ये घटना, गेंदबाज ने 1 गेंद डालने में लुटा दिए 18 रन
Advertisement
trendingNow11736803

TNPL 2023: क्रिकेट इतिहास में पहली बार घटी ये घटना, गेंदबाज ने 1 गेंद डालने में लुटा दिए 18 रन

TNPL 2023: तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2023) में एक गेंदबाज ने शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है. इस खिलाड़ी ने 1 गेंद डालने के लिए कुल 18 रन लुटाए.

TNPL 2023: क्रिकेट इतिहास में पहली बार घटी ये घटना, गेंदबाज ने 1 गेंद डालने में लुटा दिए 18 रन

Tamil Nadu Premier League 2023: क्रिकेट के खेल में एक गेंद पर 4 और 6 रन बनते को आपने कही बार देखें होंगे. लेकिन क्या आपने कभी 1 गेंद पर 18 रन बनते देखे हैं? एक भारतीय गेंदबाज ने 1 गेंद डालने के लिए 18 खर्च करने का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया है. ये महंगी गेंद तमिलनाडु में इस समय खेली जा रही तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2023) में फेंकी गई हैं. इस 1 गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है.

गेंदबाज ने 1 गेंद डालने में लुटा दिए 18 रन

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2023) में चेपॉक सुपर गिलीज (Chepauk Super Gillies) और सेलम सपॉर्टन्स (Salem Spartans) के बीच खेले गए मैच में आखिरी ओवर में ये शर्मनाक रिकॉर्ड बना. चेपॉक सुपर गिलीज के खिलाफ सैलम सपॉर्टन्स के गेंदबाज अभिषेक तनवर ने 1 गेंद डालने के लिए कुल 18 रन खर्च किए. अभिषेक तनवर ने इस मैच में अपने शुरुआती 3 ओवर में केवल 18 रन ही दिए थे, लेकिन मैच की आखिरी गेंद पर कुछ ऐसा हुआ जो उन्हें हमेशा याद रहेगा.

क्रिकेट इतिहास में पहली बार घटी ये घटना

अभिषेक तनवर सैलम सपॉर्टन्स की टीम के कप्तानी भी हैं. उन्होंने शुरुआती 3 ओवर के प्रदर्शन को देखते हुए खुद मैच का आखिरी ओवर करने का फैसला किया. अभिषेक तनवर ने चेपॉक टीम के खिलाड़ी संजय यादव को पारी की आखिरी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया था, लेकिन ये गेंद नो बॉल थी. अगली गेंद फ्री हिट थी, जिस पर बल्लेबाज ने छक्का जड़ दिया. ये गेंद भी नो बॉल हो गई. ऐसे में अगली बॉल पर 2 रन बने. लेकिन ये बॉल भी उन्होंने नो बॉल फेंकी, इसके बाद उन्होंने एक वाइड डाल दी. मैच की आखिरी बॉल फिर फेंकी गई जिस पर बल्लेबाज ने छक्का जड़ दिया. इस तरह कुल 18 रन आखिरी गेंद पर बने. क्रिकेट के इतिहास की ये सबसे महंगी आखिरी बॉल थी.

चेपॉक की टीम ने मारी बाजी

चेपॉक सुपर गिलीज (Chepauk Super Gillies) और सेलम सपॉर्टन्स (Salem Spartans) के बीच खेले गए मैच में चेपॉक की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 217 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए सेलम सपॉर्टन्स की टीम 9 विकेट पर 165 रन ही बना पाई. 52 रन से बाजी मारकर चेपॉक की टीम ने बड़ी जीत हासिल की.

Trending news