शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे सीरीज खेलने के लिए भारतीय टीम रवाना हो चुकी है. इसके लिए BCCI ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया था. टीम में कई युवा खिलाड़ियों को भी जगह मिली. एक ऐसा भी बल्लेबाज इस टीम में है जो अकेले दम पर बाजी पलट सकता है.
Trending Photos
IND vs ZIM T20 Series : भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत होने वाली है. 6 जुलाई को इसका पहला मैच खेला जाएगा. इसके लिए भारतीय टीम रवाना हो चुकी है. इस दौरे पर शुभमन गिल को कमान सौंपी गई है. 15 सदस्यीय स्क्वॉड, जिसका BCCI ने टी20 वर्ल्ड कप के बीच किया था. उसमें युवा क्रिकेटर्स को भी मौका दिया गया है. वहीं, कुछ अनकैप्ड प्लेयर्स भी शामिल हैं, जिनका इंटरनेशनल डेब्यू होना लगभग तय है. टीम में एक ऐसा भी बल्लेबाज है, जो अकेले दम पर मैच जिताने का माद्दा रखता है. इस बल्लेबाज ने हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2024 में भयंकर तबाही मचाई थी.
उम्र सिर्फ 23... लेकिन बॉलर्स में खौफ
बाएं हाथ से बैटिंग करने वाले अभिषेक शर्मा सिर्फ 23 साल के हैं और अपनीघातक बल्लेबाजी से बॉलर्स में खौफ फैला रखा है. आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए इस युवा बल्लेबाज ने कमाल का प्रदर्शन किया. अभिषेक ने ट्रेविस हेड के साथ ओपनिंग करते हुए गेंदबाजों की बखिया उधेड़कर रख दी. उन्होंने पहली ही गेंद से छक्के उड़ाए. हैदराबाद को फाइनल में पहुंचाने में उनका बेहद अहम योगदान रहा. 16 मैच खेलते हुए अभिषेक ने 2024 आईपीएल में 484 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 200 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से रन ठोके. उनका सीजन बेस्ट स्कोर नॉटआउट 75 रन रहा.
ऐसा है टी20 करियर
अभिषके शर्मा के टी20 फॉर्मेट में आंकड़ों की बात करें तो 104 मैच खेलते हुए उन्होंने अब तक 2671 रन बनाए हैं. इतने रन उन्होंने 1739 गेंदों का सामना करते हुए बनाए हैं. 23 साल का यह बल्लेबाज इस फॉर्मेट में तीन शतक भी लगा चुका है. वहीं, 16 अर्धशतक भी उनके नाम हैं. टी20 में उनका स्ट्राइक रेट 150 से ऊपर का है. टी20 में अभिषेक शर्मा का बेस्ट स्कोर 112 रन है. उन्होंने 239 चौके और 148 छक्के भी लगाए हैं.
भारत बनाम जिम्बाब्वे टी20 इंटरनेशनल शेड्यूल
पहला टी20 – शनिवार, 6 जुलाई
दूसरा टी20 – रविवार, 7 जुलाई
तीसरा टी20 – बुधवार, 10 जुलाई
चौथा टी20 – शनिवार, 13 जुलाई
पांचवां टी20 – रविवार, 14 जुलाई
जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे.