संन्यास के 4 साल बाद 'यू टर्न' मारने को तैयार विध्वंसक बल्लेबाज, दुनियाभर में फैली है दहशत
Advertisement
trendingNow12612296

संन्यास के 4 साल बाद 'यू टर्न' मारने को तैयार विध्वंसक बल्लेबाज, दुनियाभर में फैली है दहशत

क्रिकेट में कई खिलाड़ी बढ़ती उम्र या परिस्थितियों के चलते संन्यास का ऐलान कर देते हैं. लेकिन रिटायरमेंट के बाद भी वह टीमों के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं. जेम्स एंडरसन, आर अश्विन, शिखर धवन जैसे खिलाड़ी इस बात का उदारण हैं. इस लिस्ट में एक नाम एबी डिविलियर्स का भी है, जो क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं.

 

ab de villiers

क्रिकेट में कई खिलाड़ी बढ़ती उम्र या परिस्थितियों के चलते संन्यास का ऐलान कर देते हैं. लेकिन रिटायरमेंट के बाद भी वह टीमों के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं. जेम्स एंडरसन, आर अश्विन, शिखर धवन जैसे खिलाड़ी इस बात का उदारण हैं. इस लिस्ट में एक नाम एबी डिविलियर्स का भी है, जो आज भी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने की क्षमता रखते हैं. 40 साल के डिविलियर्स ने साल 2021 में सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था. लेकिन अब क्रिकेट में यू टर्न मारने का प्लान बना रहे हैं. 

कब खेला था आखिरी मैच? 

एबी डिविलियर्स दुनिया के सबसे महान प्लेयर्स में से एक रहे. 'मिस्टर 360' नाम से फेमस डिविलियर्स किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने करियर में कई बड़े कारनामे किए. उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 2018 में खेला था. अब संन्यास के 4 साल बाद क्रिकेट में वापसी की तलाश कर रहे हैं. 

क्या बोले डिविलियर्स? 

एबी डिविलियर्स ने रनिंग बिटवीन द विकेट्स शो में एबी डिविलियर्स ने कहा, 'मैं फिर से क्रिकेट खेलना चाहता हूं. मैं इस बात की पुष्टि नहीं कर रहा हूं, लेकिन मुझे ऐसा लग रहा है. मेरे बच्चे थोड़ा प्रेशर बना रहे हैं और मुझे लगता है कि उनके साथ नेट्स में जा सकूं. मेरा बेटा मुझे बॉलिंग मशीन बॉल से खिला सकता है और अगर मुझे इसमें मजा आता है तो खेलूंगा.'

ये भी पढ़ें... ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे... सूर्या ही नहीं हार्दिक भी हैं टीम इंडिया के 'कप्तान', स्काई ने जीत लिया दिल

क्या आईपीएल खेलेंगे डिविलियर्स? 

एबी डिविलियर्स ने आगे कहा, 'शायद मैं बाहर निकलकर कहीं और जाकर थोड़ा कैजुअल खेलूं और आईपीएल न खेलूं. लेकिन कौन जानता है शायद खेलूं भी. मैं फिर से आजमाउंगा कि मेरी दाई आंख काम कर रही है, लेकिन बाई आंख थोड़ी धुंधली है. मैं अभी बच्चों के साथ खेल रहा हूं और इससे पता चलेगा कि क्या क्रिकेट का आनंद एक बार फिर ले सकता हूं.'

Trending news