बुमराह या गिल नहीं! दिग्गज ने रोहित के बाद टीम इंडिया की कप्तानी के बताए 2 बेस्ट ऑप्शन
Advertisement
trendingNow12603095

बुमराह या गिल नहीं! दिग्गज ने रोहित के बाद टीम इंडिया की कप्तानी के बताए 2 बेस्ट ऑप्शन

कई दिग्गजों का मानना है रोहित शर्मा के बाद जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के बेहतर कप्तान साबित हो सकते हैं. कुछ का कहना है कि शुभमन गिल बेस्ट ऑप्शन हैं. हालांकि, अब एक भारतीय दिग्गज ने दो अन्य नाम लिए हैं.

बुमराह या गिल नहीं! दिग्गज ने रोहित के बाद टीम इंडिया की कप्तानी के बताए 2 बेस्ट ऑप्शन

रोहित शर्मा के अब भारतीय टीम के कप्तान के रूप में ज्यादा लंबे समय तक बने रहने की संभावना नहीं है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित ने कुछ समय के लिए भारत के कप्तान के रूप में बने रहने की इच्छा व्यक्त की है और बीसीसीआई से उपयुक्त उम्मीदवार की तलाश करने को कहा है. कई दिग्गजों का मानना है रोहित शर्मा के बाद जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के बेहतर कप्तान साबित हो सकते हैं. कुछ का कहना है कि शुभमन गिल बेस्ट ऑप्शन हैं. हालांकि, अब पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने दो अन्य नाम लिए हैं.

बुमराह रेस में सबसे आगे

रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया के कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे अगर कोई है तो वो जसप्रीत बुमराह हैं. लेकिन यह देखते हुए कि पेसर वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण कई सीरीज से चूक सकते हैं, इस बात पर संदेह है कि क्या वह भारत का नेतृत्व करने के लिए एक अच्छा विकल्प हैं. शुभमन गिल को लेकर भी काफी चर्चाएं हैं. हालांकि, आकाश चोपड़ा का मानना ​​है कि न तो बुमराह और न ही गिल, बल्कि यशस्वी जायसवाल या ऋषभ पंत भारत की कप्तानी के लिए रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं.

बताए ये दो नाम

चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत - दोनों में से कौन कप्तान बन सकता है? यह एक अच्छा सवाल है, क्योंकि सूत्रों के अनुसार, रोहित ने कहा है कि वह कुछ महीनों के लिए टीम को मैनेज करेंगे, लेकिन उसके बाद, आप (BCCI) जिसे चाहें ढूंढ सकते हैं. चूंकि बुमराह के साथ चोट की समस्या हो सकती है, यह आपकी इच्छा है.'

चोपड़ा ने बीसीसीआई को एक सुझाव देते हुए कहा कि उन्हें जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड दौरे के लिए कप्तान नियुक्त करना चाहिए. साथ ही उस खिलाड़ी को चुनना चाहिए जिसे वे दौरे के लिए बुमराह के उप-कप्तान के रूप में लंबे समय तक कप्तान के रूप में तैयार करना चाहते हैं. इस दिग्गज ने कहा, 'मेरे पास एक समाधान था जिसे हमें 6 महीने बाद देखना चाहिए. यदि जसप्रीत बुमराह पूरे इंग्लैंड दौरे की कप्तानी करते हैं, तो एक उप-कप्तान को ठीक से नियुक्त करें क्योंकि आपको उसे तैयार करना होगा.'

Trending news