Utpanna Ekadashi 2024 Bhog: एकादशी के दिन क्या खाएं क्या न खाएं, भूलकर भी न करें अनदेखा
Advertisement
trendingNow12531595

Utpanna Ekadashi 2024 Bhog: एकादशी के दिन क्या खाएं क्या न खाएं, भूलकर भी न करें अनदेखा

Utpanna Ekadashi 2024 Bhog: एकादशी के दिन कई तरह की चीजों से परहेज करना चाहिए. ऐसे में खाने पीने की इन चीजों से बिल्कुल दूरी बनाकर रखनी चाहिए. क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो व्रत खंडित माना जाता है.

Utpanna Ekadashi 2024 Bhog: एकादशी के दिन क्या खाएं क्या न खाएं, भूलकर भी न करें अनदेखा

Utpanna Ekadashi 2024 Bhog: हिंदू धर्म के मुताबिक एकादशी का व्रत बहुत ही शुभ माना जाता है. यह व्रत हर महीने में दो बार मनाई जाती है. एक कृष्ण पक्ष में तो दूसरा शुक्ल पक्ष में. हर महीने आने वाले इस व्रत का अलग-अलग महत्व है. ऐसे में मार्गशीर्ष महीने के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली इस एकादशी को उत्पन्ना एकदशी के नाम से जाना जाता है. मान्यता है कि अगर कोई भी व्यक्ति एकादशी का व्रत करना चाह रहा है तो उसे इस व्रत से शुरुआत करनी चाहिए.

पूजा से मिलते हैं शुभ फल

आज के दिन श्री हरि की पूजा से जीवन में कई तरह के शुभ फल देखने को मिलते हैं. जगत के पालनहार भगवान विष्णु की पूजा से सभी पापों का नाश हो जाता है. और अंत में सभी तरह के धन-वैभव प्रदान करने के बाद भगवन अपने लोक वैकुंठ लोक बुला लेते हैं. आज के दिन लोग दो तरह से व्रत रखते हैं एक बिना कुछ खाए और दूसरा फल खाकर.

एकादशी के दिन क्या खाएं

तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि इस दिन क्या खाना चाहिए और क्या नहीं? आज हम आपको उन चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके खाने से व्रत खंडित न हो और भक्तों को व्रत का पूरा फल मिल सके.इस पावन मौके पर अगर आप खाते हुए व्रत को करना चाहते हैं तो इस दिन साधक दूध, दही, फल, शरबत, साबुदाना, बादाम, नारियल, शकरकंद, आलू, मिर्च और सेंधा नमक का सेवन कर सकते हैं.

आत्म संयम का है यह व्रत

हालांकि इस दौरान इस बात का जरूर ध्यान रखें कि जो भी आप ग्रहण करना चाहते हैं वह भगवान विष्णु जी की पूजा के बाद खाएं. पूजा के दौरान प्रसाद बनाते समय इसकी पवित्रता का बहुत ही ज्यादा ध्यान रखें. क्योंकि यह पर्व आत्म संतुष्टि और आत्म संयम का व्रत है. इसलिए किसी भी प्रकार की अशुद्धि से व्रत का पूरा फल नहीं मिलता है.

इन चीजों से बनाएं दूरी

आज के दिन किसी भी भक्त या उनके परिजनों को कुछ चीजों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए. जैसे इस दिन तामसिक भोजन से पूरी तरह दूरी बनाए रखें जैसे कि मांस-मदिरा, प्याज, लहसुन आदि से भी दूर रहें. इस व्रत के दौरान चावल और साधारण नमक का सेवन पूर्णत: वर्जित माना गया है. अगर कोई व्यक्ति व्रत नहीं कर रहा हो तब भी इन चीजों से दूरी बनाकर रखें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news