Tiger Gemstone Wearing Rule: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह रत्न एक-दो नहीं, बल्कि 6 ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव को दूर करता है.
Trending Photos
Tiger Gemstone: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में ग्रहों की अशुभ स्थिति व्यक्ति के जीवन में कई समस्याएं पैदा कर सकती हैं. ऐसे में समस्याओं से निजात पाने और जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए टाइगर स्टोन को बहुत प्रभावशाली माना गया है. यह रत्न शनि, शुक्र, मंगल, गुरु, राहु और केतु जैसे ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव को कम करता है. मान्यता है कि इसे धारण करने के बाद कुछ ही दिनों में शुभ फल मिलने लगते हैं. आइए, जानते हैं टाइगर स्टोन पहनने की सही विधि और इसके लाभ.
टाइगर स्टोन धारण करने की विधि
सूर्य ग्रह- सोमवार को रिंग फिंगर (अनामिका) में टाइगर स्टोन पहनने से सूर्य की स्थिति मजबूत होती है.
मंगल ग्रह- मंगलवार को तर्जनी (इंडेक्स फिंगर) में इस रत्न को पहनने से मंगल ग्रह के अशुभ प्रभाव दूर होते हैं.
बुध ग्रह- बुधवार को कनिष्ठा उंगली (लिटिल फिंगर) में पहनने से बुध ग्रह की स्थिति मजबूत होती है.
राहु और केतु- बुधवार को दाहिने हाथ में पहनने से राहु दोषों से राहत मिलती है. बाएं हाथ में पहनने से केतु के अशुभ प्रभावों में कमी आती है.
गुरु ग्रह- गुरुवार को तर्जनी उंगली में पहनने से वैवाहिक जीवन में सुख-शांति आती है.
शुक्र ग्रह- शुक्रवार को गले में टाइगर स्टोन धारण करने से शुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत होती है, जो धन-वैभव का कारक है.
शनि ग्रह- शनिवार को मध्यमा (मिडिल फिंगर) में टाइगर स्टोन पहनने से शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के प्रभाव से राहत मिलती है.
टाइगर स्टोन के फायदे
आत्मविश्वास में वृद्धि- इस रत्न को पहनने से आत्मविश्वास बढ़ता है और मानसिक तनाव कम होता है.
वैवाहिक जीवन में खुशहाली- दांपत्य जीवन की परेशानियों को दूर करने के लिए यह रत्न लाभकारी माना जाता है.
बाधाओं का निवारण- टाइगर स्टोन पहनने से कार्यों की अड़चनें दूर होती हैं और सफलता प्राप्त होती है.
नौकरी और व्यापार में तरक्की- इस रत्न को धारण करने से व्यवसाय और नौकरी में उन्नति होती है.
किन राशि वालों को नहीं पहनना चाहिए टाइगर रत्न
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो टाइगर रत्न राशिचक्र की कुछ राशि के लोगों को भूलवश भी नहीं पहनना चाहिए. अनिद्रा से पीड़ित वैसे लोग जो वृषभ, तुला, कन्या और मकर राशि से संबंध रखते हैं, उन्हें यह रत्न धारण नहीं करना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)