Swapna Shastra: सपने में खुद को मरा हुआ देखना इत्तेफाक नहीं! जानें लाइफ से जुड़े क्या मिल रहे हैं संकेत
Advertisement
trendingNow12646494

Swapna Shastra: सपने में खुद को मरा हुआ देखना इत्तेफाक नहीं! जानें लाइफ से जुड़े क्या मिल रहे हैं संकेत

Sapne me Khud ki Maut Dekhna Meaning In Hindi: सपने में खुद की मौत, मृत व्यक्ति को देखाना और ऐसे ही कई सपनों के क्या मतलब होते हैं, आइए जानें कि इस बारे में स्वप्न शास्त्र क्या कहता है.

Swapna Shastra

Dream Meaning In Hindi: सपने का वास्तविक जीवन से कोई न कोई संबंध तो होता है, तभी तो ये सपने जीवन संबंधी कई गहरे संकेत देते हैं. निकट भविष्य में क्या हो सकता है और अगर कुछ बुरा होने वाला है तो इससे कैसे सतर्क हो सकते हैं, इस बारे में स्वप्न शास्त्र बहुत कुछ बताता है. कई सपने बुरे तो कई अच्छे संकेत देते हैं. कई सपने बेहद डरावने तो कई सपने अच्छा अनुभव देते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे कि आखिर सपने में खुद की मृत्यु देखने का क्या अर्थ हो सकता है औक मृत्यु संबंधी कुछ सपने जीवन से जुड़े क्या गहरे संकेत देते हैं. 

सपने में किसी मृत व्यक्ति को देखना
अगर किसी व्यक्ति ने सपने में किसी मृत व्यक्ति को देखा है तो इसके गहरे संकेत मिलते हैं. हो सकता है कि सपने देखने वाले से व्यक्ति का खास लगाव है. अगर बार बार सपने में मृत व्यक्ति दिखाई दे रहा है तो यह शुभ नहीं माना जाता है. ये संकेत है कि आने वाले समय में कोई बड़ी मुसीबत आ सकती है।

खुद की मृत्यु के सपने 
अगर किसी व्यक्ति को सपने में खुद की मृत्यु दिखाई देती है तो यह एक अति शुभ संकेत देता है. ऐसे सपने का मतलब होता है कि व्यक्ति की उम्र लंबी होगी. जीवन की परेशानियां खत्म होंगी. निकट भविष्य में कोई बड़ी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.

बीमार व्यक्ति के सपने 
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में बीमार व्यक्ति को देखना या उसकी मृत्यु देखना एक शुभ सपना माना जाता है. ऐसे सपने का मतलब ये है कि जल्दी ही बीमार व्यक्ति की सेहत अच्छी होने वाली है. 

स्वर्गवासी पिता का दिखना 
सपने में अगर स्वर्गवासी पिता दिखाई पड़ रहे हैं तो यह एक शुभ सपना है. स्वर्गवासी पिता से सपने में बात करना या पिता को देखना भर ही जीवन में शुभ परिवर्तन का संकेत देता है. जीवन में खुशियों के आगमन की ओर ऐसे सपने इशारा करते हैं. ऐसे सपने आने का ये भी मतलब है कि घर में कोई उत्सव का आयोजन जल्दी ही हो सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Swapna Shastra: सपने में बार बार दिख रहे हैं पितृ, जानें पूर्वज क्या दे रहे हैं गहरे संकेत

और पढ़ें- Swapna Shastra: वो 4 सपने जो दिख जाएं तो जीवन में बरसती है चांदी, करियर और प्यार में खुलते हैं कामयाबी के रास्ते 

Trending news