Mauni Amavasya 2025: मौनी अमावस्या पर ऐसे मिलेगी राहु-केतु दोष से मुक्ति, जानें किस चीज के दान से मिलेगा महापुण्य
Advertisement
trendingNow12602653

Mauni Amavasya 2025: मौनी अमावस्या पर ऐसे मिलेगी राहु-केतु दोष से मुक्ति, जानें किस चीज के दान से मिलेगा महापुण्य

Mauni Amavasya 2025 Kumbh Mela: मौनी अमावस्या का दिन राहु-केतु के दोष से मुक्ति पाने के लिए भी खास माना गया है. आइए जानते हैं कि मौनी अमवस्या पर राहु-केतु से कैसे मुक्ति मिलेगी.

Mauni Amavasya 2025: मौनी अमावस्या पर ऐसे मिलेगी राहु-केतु दोष से मुक्ति, जानें किस चीज के दान से मिलेगा महापुण्य

Mauni Amavasya 2025: माघ मास की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है. इस दिन मौन रहकर स्नान और दान करने का बड़ा महत्व है. मान्यता है कि अगर इस दिन पूर्ण रूप से मौन रहकर स्नान और दान किया जाए, तो व्यक्ति को अद्भुत स्वास्थ्य, मानसिक शांति और ज्ञान की प्राप्ति होती है. मानसिक समस्याओं, भय, या भ्रम से जूझ रहे लोगों के लिए इस दिन का स्नान अत्यंत लाभकारी होता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि मौनी अमावस्या पर क्या शुभ संयोग बन रहा है और दिन दिन राहु-केतु दोष से मुक्ति पाने के लिए क्या करना चाहिए.

मौनी अमावस्या 2025 खास संयोग

मौनी अमावस्या पर स्नान और दान का महत्व कई गुना बढ़ जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल मौनी अमावस्या पर यानी 29 जनवरी को सूर्य और चंद्रमा दोनों मकर राशि में रहेंगे. वहीं, गुरु का पंचम भाव में स्थित होना अत्यंत शुभ और उत्तम स्थिति का निर्माण कर रहा है. ऐसे में मौनी अमावस्या पर स्नान और दान करना विशेष फलदायी होगा. इसके अलावा इस दिन सिद्धि योग भी बन रहा है, जो इस दिन की पवित्रता और महत्व को और बढ़ा रहा है. महाकुंभ के चलते मौनी अमावस्या पर शाही स्नान का आयोजन भी किया जाएगा. यह संयोग साल की पहली अमावस्या को और भी खास और शुभ बना रहा है. 

मौनी अमावस्या पर कैसे करें स्नान

मौनी अमावस्या के दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करें. सबसे पहले जल को सिर से लगाकर प्रणाम करें. इसके बाद स्नान आरंभ करें. मौनी अमावस्या के दिन पवित्र स्नान के बाद जल में काले तिल मिलाकर सूर्य देव को अर्पित करें. साफ वस्त्र धारण करके मंत्रों का जाप करें. इसके बाद वस्तुओं का दान करें. मौनी अमावस्या के दिन जल या फल ग्रहण करके भी उपवास रखा जा सकता है. 

राहु-केतु की शांति के लिए क्या करें

मौनी अमावस्या के दिन किसी शिव मंदिर जाएं. वहां भगवान शिव को रुद्राक्ष की माला अर्पित करें. इसके बाद धूप-दीप से शिवजी की आरती करें और उसी माला पर भगवान शिव के मंत्र का जाप करें. मंत्र होगा- रूपं देहि , यशो देहि , भोगं देहि च शंकर। भुक्ति मुक्ति फलं देहि , गृहीत्वार्घ्यम नमोस्तुते।।" इतना करने के बाद इस माला या तो अपने पर्स में रख लें या फिर गले में धारण कर लें. 

मौनी अमावस्या पर क्या करें दान

मौनी अमावस्या के दिन गौ दान का विशेष महत्व है. मान्यता है कि इस दिन गाय का दान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस दिन आर्थिक संवृद्धि के लिए जमीन का दान करना शुभ माना गया है. इसके साथ ही ग्रह-नक्षत्रों की बाधा से मुक्ति पाने के लिए काले तिल का दान करना चाहिए. रोग और कर्ज से मुक्ति पाने के लिए इस दिन सोने या आभूषणों का दान करना चाहिए. इसके अलावा पारिवारिक जीवन में खुशहाली के लिए घी का दान करना चाहिए. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news