भगवान विष्‍णु और मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने का शानदार मौका, ये उपाय करने से जागेगा सोया नसीब
Advertisement
trendingNow12635549

भगवान विष्‍णु और मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने का शानदार मौका, ये उपाय करने से जागेगा सोया नसीब

Jaya Ekadashi Upay: भगवान विष्‍णु और मां लक्ष्‍मी की कृपा सौभाग्‍य व सुख-समृद्धि दिलाती है. इसलिए लोग उन्‍हें प्रसन्‍न करने के लिए पूजा-उपाय करते हैं.

भगवान विष्‍णु और मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने का शानदार मौका, ये उपाय करने से जागेगा सोया नसीब

Jaya Ekadashi Kab Hai: एकादशी तिथि भगवान विष्‍णु को समर्पित तिथि है. साथ ही यह विष्‍णु जी और मां लक्ष्‍मी की कृपा पाने के लिए भी विशेष दिन होता है. हर महीने 2 बार एकादशी तिथि पड़ती है. अभी माघ महीना चल रहा है और माघ शुक्‍ल एकादशी को जया एकादशी कहते हैं. जया एकादशी पर भगवान विष्‍णु और मां लक्ष्‍मी की पूजा करने से अपार धन-सुख, समृद्धि मिलती है. 8 फरवरी को जया एकादशी है. जया एकादशी पर राशि अनुसार उपाय करना बेहद लाभ दे सकता है.

यह भी पढ़ें: मार्च से इन राशियों पर शुरू होगी शनि की साढ़ेसाती-ढैय्या, रो-रोकर कटेगा हर दिन!

एकादशी के राशि अनुसार उपाय

मेष राशि- मेष राशि के जातक जया एकादशी के दिन भगवान विष्णु का गंगाजल से अभिषेक करें, पूजा करें. साथ ही पीला चंदन जरूर अर्पित करें.

वृषभ राशि- वृषभ राशि के जातक जया एकादशी के दिन ॐ नमोः नारायणाय नमः मंत्र का जाप करें.

यह भी पढ़ें: रात को चुपके से कर लें लौंग का ये टोटका, हमेशा के लिए खत्‍म हो जाएगी तंगी

मिथुन राशि- मिथुन राशि के लोग जया एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करके बेसन के लड्डू का भोग लगाएं.

कर्क राशि- कर्क राशि के जातक विष्णु जी को प्रसन्‍न करने के लिए जया एकादशी के दिन पूजा में पीले फूल चढ़ाएं.

सिंह राशि- सिंह राशि के जातकों के लिए जया एकादशी की पूजा में गुड़ अर्पित करना बहुत लाभ देगा. साथ ही विष्‍णु जी का पंचामृत से अभिषेक करें.

यह भी पढ़ें: 21 दिन में 3 राशि वालों के घर लगेगा धन-दौलत का ढेर, 5 बार चाल बदलकर बुध बनाएंगे करोड़पति

कन्या राशि- कन्या राशि के जातक भगवान विष्णु को पीला चंदन अर्पित करें.

तुला राशि- तुला राशि के लोग जया एकादशी के दिन विष्‍णु जी का कच्‍चे दूध और गंगाजल से अभिषेक करें.

वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि के जातक विष्‍णु जी का दही और शहद अभिषेक करें. साथ ही विष्‍णु जी के मंत्रों का जाप करें.

धनु राशि- धनु राशि के लोग जया एकादशी के दिन श्री हरी विष्णु का पीले फूलों और पीतांबर से श्रृंगार करें या उन्‍हें अर्पित करें.

यह भी पढ़ें: पैसा खर्च करने के टॉप चाणक्‍य नीति टिप्‍स, जीवन में कभी नहीं होगी आर्थिक तंगी

मकर राशि- मकर राशि के लोग जया एकादशी के दिन विष्णु जी को प्रणाम करें और श्री विष्णु चालीसा का पाठ करें.

कुंभ राशि- कुंभ राशि के लोग जया एकादशी के दिन विष्णु भगवान को गुड़ और चने की दाल का भोग लगाएं. साथ ही हल्‍दी की गांठ भी अर्पित करें.

मीन राशि- मीन राशि के जातक जया एकादशी पर ॐ विष्णवे नमः  मंत्र का जाप करें.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news