Ekadashi Feb 2025: माघ महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी को जया एकादशी कहते हैं. जया एकादशी को शास्त्रों में बहुत खास माना गया है क्योंकि यह जातक को जन्म-मृत्यु के चक्र से मुक्ति दिलाती है.
Trending Photos
Jaya Ekadashi 2025: सनातन धर्म में सभी एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित हैं. हर महीने 2 एकादशी तिथि आती हैं, इस तरह साल में 24 एकादशी तिथि आती हैं. अभी माघ महीना चल रहा है. माघ महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी को जया एकादशी कहते हैं. फरवरी महीने की पहली एकादशी जया एकादशी ही है. इस साल जया एकादशी 8 फरवरी 2025 को पड़ रही है. जया एकादशी का व्रत करने और इस दिन भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की पूजा करने से व्यक्ति के समस्त पाप नष्ट होते हैं. साथ ही पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति होती है.
यह भी पढ़ें: रोज तड़के प्रेमानंद महाराज जी अब नहीं देंगे दर्शन! आश्रम से आई उनकी सेहत से जुड़ी खबर
जया एकादशी 2025
पंचांग के अनुसार, माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 7 फरवरी की रात 9:26 बजे से प्रारंभ होकर 8 फरवरी की रात 8:15 बजे पर समाप्त होगी. उदयातिथि के आधार पर इस बार जया एकादशी का व्रत 8 फरवरी को रखा जाएगा. वहीं जया एकादशी व्रत का पारण 9 फरवरी की सुबह किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: मार्च में शनि का डबल अटैक, 2 बार बदलेंगे चाल; इन 4 राशियों की निकल पड़ेगी लॉटरी
व्रत के दौरान क्या न करें?
- जया एकादशी के दिन केवल फलाहार करना चाहिए और एक समय ही भोजन करना चाहिए. बेहतर है कि इस दिन अनाज और नमक का सेवन ना करें.
- जया एकादशी का व्रत करें या ना करें लेकिन इस दिन चावल, लहसुन, प्याज, मूली, बैंगन और मसूर दाल जैसी तामसिक चीजों का गलती से भी सेवन ना करें.
- जया एकादशी के दिन किसी की निंदा ना करें. ना ही किसी से ईर्ष्या करें और ना क्रोध करें, ना किसी से झूठ बोलें. वैसे तो कभी भी पशु-पक्षियों को तंग नहीं करना चाहिए. लेकिन जया एकादशी के दिन तो ऐसी गलती बिल्कुल भी ना करें.
- एकादशी के दिन तुलसी के पौधे में जल ना चढ़ाएं. एकादशी के दिन तुलसी जी भगवान विष्णु के लिए व्रत रखती हैं और जल चढ़ाने से उनका व्रत टूट जाता है और वे नाराज हो जाती हैं.
यह भी पढ़ें: एक गलती और हो जाएगा बेड़ा गर्क, 30 दिन इन 4 राशि वालों के लिए बेहद खतरनाक
जया एकादशी पर करें ये काम
धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, जया एकादशी तिथि के दिन विधि-विधान से पूजा-व्रत करने के अलावा इस दिन दान-पुण्य जरूर करें. जया एकादशी के दिन जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र, जूते, तिल, दूध, दही, मिठाई और घी का दान करें. इस दिन किया गया दान सौ यज्ञों के बराबर पुण्य देता है. साथ ही इस दिन भगवान विष्णु का ध्यान करें और भजन-कीर्तन करें. संभव हो तो व्रती को जया एकादशी के दिन धरती पर सोना चाहिए.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)