International Gita Mahotsav: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान यहां बहुत कुछ खास होने वाला है. इसके लिए कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है.
Trending Photos
International Gita Mahotsav: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में ओडिशा भी भाग ले रहा है. इसके अलावा तंजानिया भी इस समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहा है. कुरुक्षेत्र के पवित्र ब्रह्मसरोवर तट पर इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. हरियाणा सरकार की ओर से अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024 के तहत राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान महाभारत के यादगार क्षणों के साथ-साथ पवित्र ग्रंथ भगवद गीता के उपदेशों को भी दिखाया जाएगा.
सांस्कृतिक मनोरंजन की व्यवस्था
28 नवंबर यानि कि आज से शुरु होकर यह महोत्सव 15 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान ब्रह्मसरोवर के घाटों पर पर्यटकों और दर्शकों के लिए सांस्कृतिक मनोरंजन की व्यवस्था की गई है. सांस्कृतिक कलाकार पवित्र ब्रह्मसरोवर के घाट पर अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को आध्यात्म का नया संदेश देंगे.
गीता रन की हुई शुरुआत
आज सुबह पुरूषोत्तमपुरा बाग से गीता रन की शुरुआत हुई. दोपहर करीब 3.30 बजे ब्रह्मसरोवर के तट पर राज्य के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय यहां पहुंचेंगे. जिसके बाद उनके द्वारा शिल्प व सरस मेले और मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया जाएगा. शाम में 4 बजकर 30 मिनट से संतों और साधू समाज की मौजूदगी में भजन संध्या और महाआरती का आयोजन किया जाएगा.
शाम में लाइट एंड साउंड शो का प्रदर्शन
इसके बाद शाम करीब 5 बजकर 45 मिनट पर ज्योतिसर तीर्थ पर महाभारत और गीता पर आधारित लाइट एंड साउंड शो का प्रदर्शन किया जाएगा. 18 दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में दर्शकों के लिए अलग-अलग प्रकार के सांस्कृतिक मनोरंजन का कार्यक्रम रखा गया है. कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की कोशिश है कि इस दौरान ज्यादा से ज्यादा संख्या में दर्शक पहुंचे जिसके लिए खास इंतजाम भी किए गए हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)