Color Upay In Hindi: होली के रंगों का ग्रहों से गहरा संबंध बताया जाता है. कुछ रंग प्रेम जीवन के लिए बहुत अच्छे होते हैं तो किसी रंग को लगाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. वहीं मंगल को मजबूत करने के लिए भी एक रंग का चयन किया जा सकता है. आइए इस बारे में विस्तार से जानें.
Trending Photos
Colour Astrology In Hindi: होली का महापर्व हर किसी के जीवन में उल्लास और उत्साह का संचार करता है. इस पावन पर्व पर अगर खुशहाली, सुख, समृद्धि, प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देने वाले रंगों का इस्तेमाल करें तो जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आ सकते हैं. रंगों के इस त्योहार पर किन्हें कौन से रंग से होली खेलनी चाहिए, किस रंग से कौन से ग्रह को मजबूत किया जा सकता है, आइए इस बारे में विस्तार से जानें.
रंगों का चयन
हर रंग का अपना विशेष महत्व और अपनी परिस्थितियों के अनुसार अगर रंगों का चयन कर होली खेलें तो अनेक प्रकार की बाधाओं ओर परेशानियों को दूर किया जा सकता है. वास्तु अनुसार कुछ रंगों के बारे में आइए जानें.
नीले रंग से अगर होली खेलते हैं तो इससे शनिदेव की कृपा प्राप्त हो सकती है.
हरा रंग समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा देता है. किसी से मनमुटाव है तो हरे रंग से होली खेल सकते हैं. मनमुटाव दूर होगा.
व्यापारी, शिक्षक, विद्यार्थी, लेखक है तो आपको हरे रंग से होली खेलनी चाहिए. बुद्धि के ग्रह बुध की कृपा बरसेगी.
बैंगनी रंग आत्मसम्मान व संतुलन का सूचक है. हीनभावना को दूर करना है तो बैगनी रंग से होली खेलें,
गुलाबी रंग से होली खलना मन की शक्ति बढ़ाता है. प्रेम के प्रतीक इस गुलाबी रंग से होली खेल सकते हैं.
लाल रंग से होली खेलकर पराक्रम के ग्रह मंगल को प्रसन्न कर सकते हैं. लाल रंग ऊर्जा को बढ़ाता है.
डिप्रेशन से जूझ रहे लोगों को लाल रंग से होली खेलना चाहिए. लाल रंग गुस्सा को भी शांत करने में मदद कर सकता है.
पीला रंग भगवान श्रीकृष्ण को अति प्रिय है और इसे प्रेम का रंग भी माना जाता है. आनंद और ज्ञान का सूचक पीला रंग होली खेलने के लिए सबसे अच्छा है.
पीला रंग सौंदर्य व आध्यात्मिकता के लिए बहुत अच्छा रंग माना गया है. यह प्रेमी प्रेमिका के प्रेम को बढ़ाता है.
सोना-चांदी का व्यापार करते हैं तो ऐसे लोगों को पीले रंग से होली खेलना चाहिए. यह रंग लाभ के रास्ते खोलेगा.
नारंगी रंग ज्ञान, ऊर्जा का प्रतीक है. शक्ति, प्रेम और आनंद को यह नारंगी रंग बढ़ाता है.
मन में निराशा भरी है तो ऐसे लोगों को नारंगी रंग से होली खलनी चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Holi 2025: होली पर अपने आराध्य को अर्पित करें उनका प्रिय भोग और रंग, सुख और सौभाग्य का मिलेगा आशीर्वाद