Falgun 2025 Dos and Donts: फाल्गुन महीने का विशेष धार्मिक और पौराणिक महत्व है. चूंकि, यह महीना भगवान शिव माता पार्वती और भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित है. ऐसे में इस महीने में कुछ गलतियों को करने से बचना चाहिए. आइए जानते हैं कि पवित्र फाल्गुन मास में क्या करें और क्या नहीं.
Trending Photos
Falgun Month 2025: सनातन धर्म में फाल्गुन मास का विशेष महत्व बताया गया है. इस पवित्र महीना मुख्य रूप से भगवान शिव को समर्पित है. इस महीने में महाशिवरात्रि और होली जैसे कई प्रमुख व्रत-त्योहार पड़ते हैं. इसके अलावा यह महीना धार्मिक और मांगलिक कार्यों के लिए भी शुभ माना गया है. इस महीने में भगवान शिव की उपासना अत्यंत शुभ फलदायी मानी गई है. कहते हैं कि इसी महीने में भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था. ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस साल फाल्गुन का महीना कब से शुरू हो रहा है और इस दौरान करना चाहिए और क्या नहीं.
इस दिन से शुरू होगा फाल्गुन का महीना
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल फाल्गुन का महीना 13 फरवरी से शुरू होगा. जबकि, इस पवित्र महीने का समापन 14 मार्च 2025 को होगा.
फाल्गुन में क्या करना रहेगा शुभ
चूंकि, फाल्गुन का महीना भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है, इसलिए इस दौरान उनकी उपासना से विशेष लाभ मिल सकता है. इस महीने में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए उन्हें रोजाना जल अर्पित करना चाहिए.
फाल्गुन मास में प्रतिदिन शिवजी के स्तोत्र और शिव चालीसा का पाठ करना शुभ फलदायी साबित होगा.
धर्मशास्त्रों के अनुसार, फाल्गुन में भगवान श्रीकृष्ण को नए वस्त्र अर्पित करने चाहिए. ऐसा करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है. इसके अलावा भगवान शिव की कृपा भी बनी रहती है.
फाल्गुन मास में अन्न दान करने की परंपरा भी है. मान्यता है कि इस महीने में अन्न का दान करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है. इसलिए फाल्गुन में जरूरतमंदों के बीच अन्न का दान करें. ऐसा करने से घर में अन्न और धन की कमी नहीं होती है और घर-परिवार में बरकत होती है.
फाल्गुन मास में ना करें ये काम
धर्म शास्त्रों के अनुसार, जो कोई फाल्गुन मास के व्रत-नियम का पालन करते हैं, उन्हें इस दौरान तामसिक भोजन जैसे- नॉनवेज और शराब इत्यादि का सेवन नहीं करना चाहिए.
फाल्गुन मास में घर से लेकर बाहर तक किसी को अपशब्द नहीं कहना चाहिए और ना ही इस दौरान किसी से बुरा बर्ताव करना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)