Saraswati Mandir in India: ये हैं मां सरस्वती के 5 अद्भुत और प्रसिद्ध मंदिर, एक है हजारों साल पुराना
Advertisement
trendingNow12618286

Saraswati Mandir in India: ये हैं मां सरस्वती के 5 अद्भुत और प्रसिद्ध मंदिर, एक है हजारों साल पुराना

Maa Saraswati Famous Temples in India: माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है. इस मौंके पर आइए जानें भारत के अद्भुत और सुंदर मां सरस्वती के मंदिरों के बारे में ताकि आप माता के दर्शन करने की योजना बना सकें. 

Famous Temples of Devi Sawaswati

Famous Temples of Devi Sawaswati in India: माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर माता सरस्वती की पूजा की जाती है. बुद्धि और विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की बसंत पंचमी पर विशेष पूजा अर्चना करने का महत्व है. इस तिथि को श्रीपंचमी भी कहा जाता है. माता सरस्वती इस दिन अपने भक्तों को ज्ञान, सुख और मोक्ष का आशीर्वाद प्रदान करती है. ऐसे में मां शारदे के उन मंदिरों के बारे में जानना चाहिए जिनके दर्शन आप सरस्वती पूजा के शुभ पर्व पर कर सकते हैं. आइए देशभर के पांच सरस्वती मंदिर के बारे में जानते हैं. 

ये हैं भारत के प्रसिद्ध सरस्वती मंदिर (Maa Saraswati Famous Temples in India)
शारदा मंदिर, मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के सतना जिले के त्रिकुटा पहाड़ी पर एक मंदिर स्थित है जो पर मां दुर्गा के शारदीय रूप यानी देवी शारदा का मंदिर है. इस मंदिर में आल्हा और उदल नियमित पूजन के लिए आते थे. मैहर देवी का मंदिर के रूप में इस मंदिर को जाना जाता है. 

शारदापीठ मंदिर, पीओके
शारदापीठ माता सरस्वती के प्राचीन मंदिरों में से एक है जो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थिति है. मंदिर को लेकर ऐसा कहा जाता है कि यह 5 हजार साल पुराना है जिस पर कई कई बार हमले किए गए जिससे मंदिर में लगीं प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त हो गई. महाराजा गुलाब सिंह ने इस मंदिर की मरम्मत करवाई थी जो मंदिरा की आखिरी मरम्मत थी.

वारंगल श्री विद्या सरस्वती मंदिर
आंध्र प्रदेश के मेंढक जिले के वारंगल में स्थित इस वारंगल श्री विद्या सरस्वती मंदिर में  हंस वाहिनी माता सरस्वती की पूजा की जाती है. मंदिर की देखरेख की जिम्मेदारी कांची शंकर मठ पर है. इसी जगह पर अन्य देवी-देवताओं के मंदिर भी बनाए गए हैं. जैसे- श्री लक्ष्मी गणपति मंदिर, भगवान शनीश्वर मंदिर, भगवान शिव का मंदिर. 

ऋृगेरी शारदा पीठ, कर्नाटक
चार मठों में पहला मठ ऋृगेरी शारदा पीठ है जिसे आदिगुरु शंकराचार्य द्वारा आठवीं सदी में स्थापित किया गया. जो कर्नाटक में तुंगा नदी के तट पर स्थित है. पीठ शारदाम्बा मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है जहां पर चंदन की लकड़ी से बनी देवी सरस्वती की प्रतिमा स्थापित थी लेकिन 14वीं सदी में सोने की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई. 

पुष्कर का सरस्वती मंदिर
राजस्थान का पुष्कर वैसे तो ब्रह्मा मंदिर के लिए जाना जाता है लेकिन क्या आपको बता है कि विद्या की देवी सरस्वती माता का मंदिर भी यहां पर स्थित है. पुष्कर का सरस्वती मंदिर की बहुत मान्यता है. कहते हैं कि मां सरस्वती की इस मंदिर में पूजा करने से साधक की हर मनोकामना पूर्ण होती है. यहां माता सरस्‍वती के नदी रूप में होने के भी कई कई प्रमाण मिलते हैं. उन्हें उर्वरता के प्रतीक के रूप में देखा जाता है. 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

और पढ़ें- इस बसंत पंचमी मां शारदे की बरसेगी कृपा, मां सरस्वती के इन शक्तिशाली मंत्रों का करें जाप

और पढ़ें- Banke Bihari: वृंदावन के अति कोमल बांके बिहारी जी के ये हैं 4 रोचक तथ्य, बांसुरी से जुड़ी ये बात कर देगी हैरान 

और पढ़ें- Tanot Mata Mandir: पाकिस्तान के 3000 बम हो गए थे फुस्स, इस चमत्कारी मंदिर की एक ईंट नहीं हिला पाई थी दुश्मन की सेना 

और पढ़ें- Shiv Mandir: शिवजी के 8 अद्भुत स्वरूपों के एक बार में दर्शन, दुनिया में इकलौती है भोले बाबा की यह सुंदर प्रतिमा 

Trending news