Surya Mangal Pratiyuti 2025 Date: आज दो शक्तिशाली ग्रह सूर्य और मंगल 180 डिग्री पर आमने-सामने आ गए हैं. इससे प्रतियुति योग का निर्माण हुआ है, जिससे 3 राशियों का भाग्य आज से चमकने वाला है. आइए जानते हैं कि वे राशियां कौन सी हैं.
Trending Photos
Surya Mangal Pratiyuti 2025 Effects: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य और मंगल सौरमंडल के 2 शक्तिशाली ग्रह हैं. सूर्य देव को जहां ग्रहों का राजा कहा जाता है. वहीं मंगल ग्रहों के सेनापति माने जाते हैं. दोनों ग्रह समय-समय पर अपनी राशि में परिवर्तन करते रहते हैं. इस गोचर का सभी जातकों के जीवन पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. जब दोनों ग्रह युति या प्रतियुति करते हैं तो सौभाग्य का योग बनता है, जिससे जातकों की किस्मत चमक जाती है.
आज एक दूसरे से 180 डिग्री पर होंगे सूर्य-मंगल
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आज ऐसा ही दुर्लभ संयोग बन रहा है. आज सूर्य और मंगल ग्रह एक दूसरे से 180 डिग्री पर होंगे. इसके चलते आज प्रति युति योग का निर्माण हो रहा है. इस योग की वजह से आज 3 राशियों को सबसे ज्यादा फायदे के योग बन रहे हैं. उन्हें आकस्मिक धनलाभ हो सकता है या घर में कोई शुभ अथवा मांगलिक कार्य हो सकता है. आइए जानते हैं कि वे 3 भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं.
सूर्य-मंगल प्रतियुति योग का राशियों पर प्रभाव
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
सूर्य और मंगल की युति से आज का दिन आपके लिए बहुत भाग्यशाली होने जा रहा है. जॉब में आपको बॉस की शाबासी मिल सकती है. वे आपको कोई नई जिम्मेदारी देने पर विचार कर सकते हैं. आपकी आमदनी बढ़ सकती है. परिवार में खुशियों भरा माहौल रहेगा. घर में कोई मांगलिक या शुभ कार्य हो सकता है.
तुला राशि (Tula Zodiac)
सूर्य-मंगल का बना प्रतियुति योग बनने से आज आपके भौतिक सुखों में बढ़ोतरी हो सकती है. आज आप किसी सामाजिक कार्य में भाग ले सकते हैं, जहां पर आपको दान-पुण्य करने का अवसर मिलेगा. बिजनेस में आपकी नीतियां आज फायदेमंद रहेंगी. आप पैसे कमाने के साथ ही खासी बचत करने में भी सक्षम होंगे.
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए प्रतियुति योग बहुत सारी खुशियां लेकर आ रहा है. आज आपको अपनी मेहनत का फल मिल सकता है, जिससे आप प्रसन्न रहेंगे. कामकाज के सिलसिले में आज आपको कई यात्राएं करनी पड़ सकती हैं. बिजनेस में आज आपको फायदे होंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)