Shani Rahu Yuti 2025: शनि-राहु 30 साल बाद एक साथ मीन राशि में बनाने जा रहे युति, इन राशियों का चमक सकता है भाग्य
Advertisement
trendingNow12653164

Shani Rahu Yuti 2025: शनि-राहु 30 साल बाद एक साथ मीन राशि में बनाने जा रहे युति, इन राशियों का चमक सकता है भाग्य

Shani Rahu Yuti 2025 Date: शनि और राहु 30 साल बाद एक साथ मीन राशि में जोड़ी बनाने जा रहे हैं. दोनों शक्तिशाली ग्रह 29 मार्च को एक साथ आ जाएंगे. इसके साथ ही कई राशियों का सुनहरा समय भी शुरू हो जाएगा. 

Shani Rahu Yuti 2025: शनि-राहु 30 साल बाद एक साथ मीन राशि में बनाने जा रहे युति, इन राशियों का चमक सकता है भाग्य

Shani Rahu Yuti 2025 Effects: वैदिक शास्त्र के अनुसार, सभी ग्रह एक निश्चित अंतराल पर अपनी राशि में बदलाव करते रहते हैं. इस दौरान कई बार उनकी मित्र या शत्रु ग्रहों के साथ युति होती है. इस युति के अच्छे और बुरे दोनों तरह के परिणाम सामने आते हैं. अब 30 साल बाद राहु और न्यायाधीश शनि एक साथ आने जा रहे हैं. इसके साथ ही कुछ राशियों का सुनहरा समय शुरू हो जाएगा. वे नौकरी में तरक्की हासिल करेंगे, साथ ही कारोबार में भी बढ़िया मुनाफा कमाएंगे. 

राहु-शनि कब बनाएंगे युति?

सनातन धर्म के विद्वानों के अनुसार, छाया ग्रह राहु फिलहाल मीन राशि में भ्रमण कर रहे हैं. कर्मों के फल प्रदाता शनि देव भी 29 मार्च को मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इसके साथ ही इन दोनों शक्तिशाली ग्रहों की युति बनेगी, जो कई राशियों के लिए फायदे का सौदा साबित होगी. मार्च के बाद उनके लिए आकस्मिक धनलाभ तरक्की के योग बनेंगे. आइए जानते हैं कि वे 3 भाग्यशाली राशियां कौन सी रहेंगी. 

मिथुन राशि (Mithun Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए राहु और शनि की युति काफी शुभ हो सकती है. आपको नौकरी में पदोन्नति मिलने के योग बन रहे हैं. इसके साथ ही कोई बड़ी जिम्मेदारी भी मिल सकती है. आपकी कमाई बढ़ने की भी संभावना है. व्यापारी वर्ग को अच्छा धनलाभ होने के आसार हैं. आप अपने बिजनेस का विस्तार भी कर सकते हैं. मां-बाप का पूरा आशीर्वाद मिलेगा. 

धनु राशि (Dhanu Zodiac)

इस राशि के जो लोग रियल स्टेट, प्रापर्टी और जमीन- जायदाद से जुड़े हुए हैं, उन्हें भरपूर धनलाभ होने के योग बन रहे हैं. राहु-शनि की कृपा से उन पर चारों ओर से धन बरसेगा. आप किसी प्लॉट को खरीदने का फैसला कर सकते हैं या घर में कोई नया वाहन खरीदकर ला सकते हैं. भाई-बहन के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे. 

कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)

आपके लिए राहु और शनि का एक साथ युति बनाना लाभप्रद हो सकता है. आपकी कम्युनिकेशन स्किल बेहतर होगी, जिससे लोग आपसे प्रभावित होंगे. राजनीतिक दलों में सक्रिय नेताओं को उनकी वाणी क्षमता ऊंचे पदों तक लेकर जाएगी. आपके प्रेम संबंध शादी तक पहुंच सकते हैं. आपको संतान सुख मिल सकता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news