Santan Sukh ke Upay: कई समय के बाद यदि अभी तक गोद नहीं भरी है या फिर अस्पतालों के चक्कर काटने के बाद भी रिजल्ट नहीं मिल पा रहा है और संतान सुख से वंचित हैं तो इन उपायों को भी आजमाना चाहिए.
Trending Photos
Santan Prapti ke Upay: विवाह के पश्चात हर दंपती की आकांक्षा होती है, कि उनके आंगन में किलकारियां गूंजे. परिवार में उनके वरिष्ठ जन भी उन्हें यही आशीर्वाद देते हैं कि “दूधो नहाओ पूतो फलो”. कई समय के बाद यदि अभी तक गोद नहीं भरी है या फिर अस्पतालों के चक्कर काटने के बाद भी रिजल्ट नहीं मिल पा रहा है और संतान सुख से वंचित हैं तो इन उपायों को भी आजमाना चाहिए.
संतान प्राप्ति के उपाय
- पूरी श्रद्धा, आस्था और विश्वास के साथ संतान गोपाल मंत्र का सवा लाख जाप करने से संतान सुख प्राप्त होता है.
- मूंग की दाल का अधिकाधिक उपयोग करें, खाने में नमकीन के रूप में और अंकुरित रूप में.
- प्रतिदिन प्रभु की आराधना करने के साथ ही दो दाने केसर को गंगाजल में भिगो लें और उसका टीका अपने मस्तक पर लगाएं.
- घर में लड्डू गोपाल की मूर्ति रखें और नित्य विधि विधान से पूजा करें, जन्माष्टमी के अवसर पर विशेष अनुष्ठान करना चाहिए.
- घर के मंदिर में लड्डू गोपाल की मूर्ति के साथ मोर पंख रखें और घर के अन्य स्थानों पर उसे लगाकर सजावट करें.
- दंपती को काटेदार, सूखे पत्ते, पहाड़ वाले चित्र के साथ ही काली या पीले रंग के बेडशीट नहीं बिछानी चाहिए. लाल, गुलाबी आसमानी रंग की बेडशीट अच्छी होगी.
यह भी पढ़ें: Mata Sita के श्राप से आज भी यूपी के 700 गांव में नहीं होती चने की खेती, जानें क्या है कारण
- मालती के पौधे के फूल और सरसों का प्रतिदिन सेवन करने से संतान प्राप्ति में आ रही बाधा समाप्त हो जाती है और संतान सुख की प्राप्ति होती है.
- गाय को नित्य रोटी में गुड़ रखकर खिलाने से सभी देवी देवता का आशीर्वाद मिलता है, क्योंकि माना जाता है कि समस्त देवी-देवता गाय में समाए हुए हैं.
- नवरात्रों में कन्या भोज करना चाहिए, कन्याओं को भोजन में हलवा जरूर परोसना चाहिए.
- कभी-कभी पितरों की नाराजगी के कारण भी संतान के जन्म में बाधा होती है, इसलिए श्राद्ध के समय उनका तर्पण करना चाहिए.
- मृगशिरा नक्षत्र में पड़ने वाले मंगलवार के दिन लाल धागे में पीले रंग की कौड़ी डाल कर कोई महिला अपनी कमर पर बांध ले तो उसके आंगन में जल्द ही किलकारियां सुनाई देती हैं. इस प्रयोग को करने से आपकी आकांक्षा पूरी होगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)