Paush Purnima Special Yog: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पौष पूर्णिमा के दिन चार ग्रहों का अद्भुत संयोग बनने जा रहा है, जो कुछ राशियों के लिए शुभ है.
Trending Photos
Paush Purnima 2025: वैदिक पंचांग के अनुसार, इस बार पौष पूर्णिमा 13 जनवरी 2025 को मनाई जाएगी. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान और उसके बाद दान करने का बड़ा धार्मिक महत्व है. इसके अलावा इस बार पौष पूर्णिमा पर 12 साल बाद प्रयागराज में महाकुंभ मेला भी लगने जा रहा है, जिसकी वजह से इस दिन की महिमा और अधिक बढ़ गई है. इस बार की पौष पूर्णिमा इसलिए खास मानी जा रही है क्योंकि 144 साल बाद इस दिन सूर्य-चंद्रमा, शनि और गुरु की युति बनने जा रही है. ग्रहों के इस युति योग से कुछ राशियों को लाभ होगा.
मिथुन राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पौष पूर्णिमा के दिन से मिथुन राशि वालों के अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं. इस दिन से जीवन में खुशहाली आएगी. मां लक्ष्मी की कृपा से धन लाभ के कई योग बनेंगे. प्रोफेशनल लाइफ भी अच्छी रहेगी. किसी बड़ी आर्थिक परेशानी से मुक्ति मिल सकती है.
कर्क राशि
ज्योतिर्विदों के मुताबिक, पौष पूर्णिमा से कर्क राशि वालों के जीवन में सुख-समृद्धि आएगी. नए दोस्तों का साथ मिलेगा. धन की कामों में बड़ी कामयाबी मिलेगी. आर्थिक संवृद्धि के नए अवसर प्राप्त होंगे. नौकरी में प्रमोशन की स्थिति बन सकती है. मांगलिक कार्यों से लाभ होगा. परिवार में जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा.
वृश्चिक राशि
पौष पूर्णिमा वृश्चिक राशि वालों के लिए अत्यंत शुभ और लाभकारी मानी जा रही है. छात्रों या प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों को खुशखबरी मिलेगी. व्यापार को लेकर बनाई गई आर्थिक योजनाएं साकार होंगी. प्रॉपर्टी से जुड़े काम करने वालों को अर्थिक तरक्की मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में तरक्की होगी. पिता का सहयोग मिलेगा.
मकर राशि
पौष पूर्णिमा मकर राशि से जुड़े लोगों के लिए बहुत शुभ और लाभदायक मानी जा रही है. इस दिन से कार्यक्षेत्र में तरक्की मिलेगी. नए अवसर प्राप्त होंगे. जॉब की तलाश करने वालों को सुनहरा अवसर प्राप्त होगा. जमीन से जुड़े कार्यों में सफलता मिलेगी. नौकरीपेशा लोगों को शुभ समाचार मिल सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)