Rahu Ketu Gochar 2025 Date: राहु केतु को क्रोधी स्वभाव का वाला ग्रह माना जाता है. वे जिसकी कुंडली में बैठ जाते हैं, उसका विनाश कर देते हैं. लेकिन वे अगले साल विनाश नहीं बल्कि लाभ पहुंचाने जा रहे हैं.
Trending Photos
Rahu Ketu Gochar 2025 Effects: ज्योतिष शास्त्र में राहु केतु को पापी ग्रह कहा गया है. मान्यता है कि अगर किसी जातक की कुंडली में राहु या केतु की उपस्थिति मजबूत हो जाए तो उसके नुकसान पर नुकसान शुरू हो जाते हैं. उनके गोचर से भी ऐसी ही परिस्थितियां बनती हैं. लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता. कई बार राहु केतु का गोचर कुछ राशियों की बंद किस्मत भी खोल देता है. अगले साल होने वाला राहु केतु गोचर कुछ राशियों के लिए ऐसी ही खुशखबरी लेकर आ रहा है.
राहु केतु गोचर तिथि 2025
हिंदू पंचांग के मुताबिक, राहु और केतु अगले साल अपनी राशियों में बदलाव करने जा रहे हैं. राहु ग्रह अगले साल 18 मई 2025 को मीन से कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. वहीं केतु ग्रह कन्या से सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. इसके चलते 3 राशियां मालामाल होने जा रही हैं.
राहु केतु के गोचर से राशियों पर असर
मकर राशि
राहु केतु गोचर से इस राशि के जातकों के जीवन मे खुशियां बढ़ेंगी. भाई-बहनों के साथ रिश्ते अच्छे रहेंगे. आकस्मिक धनलाभ होने का योग रहेगा. आप परिवार के साथ या अकेले यात्रा पर निकल सकते हैं.
वृश्चिक राशि
इस राशि के जो जातक अभी तक कुंवारे हैं, उनके घर शहनाई बज सकती है. आप कोई नया वाहन खरीद सकते हैं. परिवार में धन-संपत्ति से जुड़ा कोई फायदा हो सकता है. घर में कोई शुभ या मांगलिक कार्य हो सकता है.
मिथुन राशि
राहु केतु गोचर की वजह से आपको आकस्मिक धनलाभ के योग बन रहे हैं. किसी पुराने निवेश की वजह से आपको फायदा हो सकता है. व्यापार में नए सौदे हाथ लग सकते हैं. प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है.
मेष राशि
इस राशि के जातकों के लिए नया साल बहुत अच्छा रहेगा. परिवार का साथ मिलेगा, जिससे आप कोई नया बिजनेस या उपक्रम शुरू करने की ओर आगे बढ़ेंगे. आध्यात्म की ओर आपका मन लगेगा. परिवार के साथ तीर्थांटन पर जा सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)