Morpankh ke Upay: घर में कर लें मोरपंख के ये 4 उपाय, बारिश की तरह बरसने लगेगा पैसा; कान्हा जी कर देंगे मालामाल
Advertisement
trendingNow12390056

Morpankh ke Upay: घर में कर लें मोरपंख के ये 4 उपाय, बारिश की तरह बरसने लगेगा पैसा; कान्हा जी कर देंगे मालामाल

Morpankh ke Upay: अगर दिनरात मेहनत के बावजूद आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो घबराएं नहीं. आप मोरपंख से जुड़े 4 ज्योतिष उपाय को अपनाना शुरू कर दें. कहते हैं कि ये उपाय करने से कान्हा जी की कृपा बरसने लग जाती है. 

 

Morpankh ke Upay: घर में कर लें मोरपंख के ये 4 उपाय, बारिश की तरह बरसने लगेगा पैसा; कान्हा जी कर देंगे मालामाल

Vastu Tips for Morpankh: भगवान कृष्ण का जन्म यानी जन्माष्टमी पर्व आने में अब बस एक हफ्ता ही बचा है. इस बार यह पर्व 26 अगस्त सोमवार को मनाया जा रहा है. इसके लिए देशभर में सभी श्रद्धालु अपने- अपने स्तर से तैयारियों में जुटे हैं. ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक कान्हा जी को बचपन से ही 2 चीजें बेहद प्रिय थीं. इनमें पहली थी उनकी बांसुरी और दूसरी मोरपंख. मां यशोदा जब भी कान्हा जी का श्रंगार करती तो उन्हें हमेशा मोर पंख का ही मुकुट पहनाती. कन्हैया जी का अति प्रिय होने की वजह से मोरपंख को बेहद शुभ माना जाता है. कहते हैं कि जो जातक मोरपंख से जुड़े 4 उपाय कर लेता है, उसका भाग्य चमकते देर नहीं लगती है. आज हम उन्हीं उपायों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. 

मोरपंख के उपाय

राहु हो जाते हैं प्रसन्न 

ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक राहु ग्रह अगर किसी जातक की कुंडली में मजबूत हो जाए तो उसका नाश होते देर नहीं लगती. ऐसे में राहु को शांत रखना जरूरी माना जाता है. इसके लिए मोरपंख की लंबी डंडी पर एक सुपारी अर्पित कर उसे पर गंगाजल का छिड़काव कर दें. ऐसा करने से राहु शांत होते हैं और जिंदगी में होने वाले नुकसान टल जाते हैं. 

घर में बढ़ जाता है धन प्रवाह

आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों के लिए घर के मंदिर में मोर पंख रखना शुभ माना जाता है. कहते हैं कि इससे घर में धन का प्रवाह बढ़ने लग जाता है. इसके साथ ही छोटे से मोरपंख में लाल धागा बांधकर उसे घर की तिजोरी में भी रखना चाहिए. ऐसा करने से आमदनी के स्रोत बढ़ जाते हैं और परिवार के लोग धन-समृद्ध बनने लगते हैं.

दांपत्य जीवन में आती हैं खुशियां

पति- पत्नी के संबंधों में आ रही खटास को दूर करने में मोरपंख का उपाय कारगर माना गया है. असल में भगवान कृष्ण स्नेह के प्रतीक हैं और मोर पंख उनकी प्रिय वस्तु है. ऐसे में दांपत्य संबंधों में मजबूती लाने के लिए अपने बेडरूम में मोर पंख लगा लें. इससे दोनों के बीच प्रेम की डोर न केवल मजबूत होगी बल्कि आप खुशी से सराबोर भी रहेंगे.

बच्चों की बढ़ती है याद्दाश्त शक्ति

बच्चों की पढ़ाई के प्रति दिलचस्पी जगाने और उनकी याद्दाश्त शक्ति बढ़ाने के लिए मोरपंख का उपाय करना चाहिए. ज्योतिषविदों के अनुसार बच्चों के बैग या उनकी सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली किताब में मोरपंख रखने से उनका स्वभाव पढ़ाई के प्रति आकर्षित होने लगता है. साथ ही वह शिक्षा के प्रति गंभीर भी हो जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news