Bad Habits Effects: धन बचाना है तो महिलाएं तुरंत छोड़ दें ये 8 आदतें, नहीं तो पूरे घर को खा जाएगी कंगाली!
Advertisement
trendingNow12618271

Bad Habits Effects: धन बचाना है तो महिलाएं तुरंत छोड़ दें ये 8 आदतें, नहीं तो पूरे घर को खा जाएगी कंगाली!

Wife Bad Habits Side Effects: घरों में अक्सर आर्थिक तंगी की वजह से कलह का माहौल बना रहता है. जानें अनजाने में महिलाओं द्वारा की जाने वाली वो गलतियां जिनकी वजह से घर (hese women habits can destroy home) में आर्थिक तंगी आती है. आइये विस्तार से जानते हैं.

money tips

Bad Habits Effects In Hindi: पति-पत्नी का रिश्ता नाजुक डोर से बंधा होता है. अगर इसे अच्छे से संभालकर रखा जाए तो यह रिश्ता मजबूत भी हो सकता है. पत्नी पति एक दूसरे के जीवनसाथी होते हैं, लेकिन घर के अंदर अगर कुछ बातों का ध्यान दिया जाए तो हो सकता है कि यह रिश्ता खराब हो जाए, धन हानि भी हो सकती है. महिलाओं की कुछ आदतें अनजाने में उसके पति को परेशानी में डाल सकती हैं. महिलाओं को कुछ गलतियां कतई नहीं करनी चाहिए. नहीं तो घर से लक्ष्मी देवी स्थाई रूप से नाराज हो सकती है. घर में पैसों की समस्या हो सकती है या फिर सेहत संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं. भाग्य का साथ भी छूट सकता है. ऐसे में आइए जानें कि किन आदतों को महिलाओं तुरंत छोड़ देना चाहिए जिससे कि घर में कलह कलेश का वातावरण न बन सके और धन आगमन होता रहे. 

छोड़ दें ये बुरी आदतें
महिलाएं अगर शाम के समय दूसरे के घर से दही उधार में लेती हैं तो देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती है और घर से निकल जाती हैं. 
सुबह या शाम का बचा गूंदा आटा फ्रिज में रखने से लक्ष्मी जी रूठ जाती हैं. आटा गूंद कर रखने से पितृ दोष भी लगता है. 
खाना बनाने और खाने के बाद अगर महिलाएं झूठे बर्तन खासकर चकला-बेलन झूठा ही सिंक में छोड़ देती हैं तो इससे मां लक्ष्मी नाराज होती हैं. 
अक्सर ऐसा होता है कि महिलाएं खाना पकाने के बाद तवा या कढ़ाई चूल्हे पर ही छोड़ देती हैं. ऐसा करने से घर की महिलाओं की तबियत हमेशा खराब रहती है. 
रोटी बनाने के तुरंत बाद अगर कोई महिला गर्म चूल्हे को ही साफ करने लगे तो धन हानि होती है. चूल्हा ठंडा होने का बाद ही साफ सफाई करें.
पति या घर के अन्य सदस्य को महिला अगर एक साथ तीन रोटी परोसती हो तो घर में अशांति फैलती है. एक रोटी से छोटा टुकड़ा तोड़कर एक साथ तीन रोटी परोसें. 
झाड़ू पोछा के बाद अगर झाड़ू ऐसे ही रख दिया जाता है तो धन हानि होती है. झाड़ू हमेशा छुपाकर रखे और खड़ा करके न रखें. 
पति-पत्नी में विवाद होने पर अगर पति नाराज होकर घर से निकल जाता है तो मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है. झगड़ा खत्म होने पर ही घर से निकलें. 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

और पढ़ें- Vivah Ke Upay: लाख कोशिशों के बाद भी नहीं हो रही शादी, ये अचूक उपाय बनाएंगे शीघ्र विवाह के योग 

Trending news