Equity Investments: कैलेंडर ईयर 2024 में कुल इक्विटी इनवेस्टमेंट में इसकी हिस्सेदारी करीब 70 प्रतिशत रही. सिंगापुर, अमेरिका और कनाडा ने 2024 में भारतीय रियल एस्टेट में कुल इक्विटी इनवेस्टमेंट में 25 प्रतिशत से ज्यादा का योगदान दिया.
Trending Photos
Realestate Market: भारतीय रियल एस्टेट मार्केट में पिछले साल 11.4 अरब डॉलर का इक्विटी निवेश आया. यह साल दर साल के आधार पर 54 प्रतिशत ज्यादा है. रियल एस्टेट कंसलटेंट कंपनी सीबीआरई ने कहा कि इसमें सबसे ज्यादा निवेश डेवलपर्स और संस्थागत निवेशकों ने किया है. सीबीआरई ने की तरफ से जारी एक रिपोर्ट में कहा गया कि इक्विटी निवेश में वृद्धि भूमि अधिग्रहण के साथ-साथ रियल एस्टेट के सभी एसेट कैटेगरी की ग्रोथ में हुई है. घरेलू निवेश सबसे ऊपर रहा.
पूंजी कैपिटल में डेवलपर्स सबसे आगे रहे
कैलेंडर ईयर 2024 में कुल इक्विटी इनवेस्टमेंट में इसकी हिस्सेदारी करीब 70 प्रतिशत रही. सिंगापुर, अमेरिका और कनाडा ने 2024 में भारतीय रियल एस्टेट में कुल इक्विटी इनवेस्टमेंट में 25 प्रतिशत से ज्यादा का योगदान दिया. पूंजी कैपिटल में डेवलपर्स सबसे आगे रहे, जिनकी हिस्सेदारी 2024 में कुल इक्विटी निवेश का करीब 44 प्रतिशत रही. इसके बाद संस्थागत निवेशक 36 प्रतिशत, निगम 11 प्रतिशत, रीट (रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट) 4 प्रतिशत और अन्य श्रेणियां करीब 5 प्रतिशत रहीं.
डेवलपर और निवेशक दोनों के लिए नए मौके पैदा होंगे
सीबीआरई के भारत, दक्षिण-पूर्व एशिया, पश्चिम एशिया और अफ्रीका के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) अंशुमान मैगजीन ने कहा, 'हमें निवेश गतिविधि, विशेष रूप से निर्मित कार्यालय परिसंपत्तियों और आवासीय विकास स्थलों में निरंतर गति देखने की उम्मीद है. ई-कॉमर्स और त्वरित वाणिज्य पर बढ़ते फोकस से लॉजिस्टिक और भंडारण क्षेत्र में मजबूत वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा, जिससे डेवलपर और निवेशक, दोनों के लिए नए अवसर पैदा होंगे.'
परिसंपत्ति वर्गों के संदर्भ में, 2024 में इक्विटी निवेश मुख्य रूप से भूमि/विकास स्थलों द्वारा संचालित होगा, जिसकी कुल हिस्सेदारी 39 प्रतिशत थी. इसके बाद कार्यालय क्षेत्र में 32 प्रतिशत, खुदरा क्षेत्र में नौ प्रतिशत, आवासीय क्षेत्र में आठ प्रतिशत, औद्योगिक एवं लॉजिस्टिक (आई एंड एल) में छह प्रतिशत, होटल में दो प्रतिशत तथा अन्य क्षेत्रों में चार प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी रही. (इनपुट भाषा)