Worlds Hottest Scientist Bitten By Snake: दुनिया की सबसे हॉट साइंटिस्ट कही जाने वाली रोजी मूरे को एक सांप ने काटा. वैज्ञानिक ने इसे लेकर इंस्टाग्राम अकाउंट में एक पोस्ट शेयर किया. पोस्ट देख हर कोई हैरानी जता रहा है.
हाल ही मे रोजी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्हें सांप ने काटा है. हैरानी की बात ये है कि वैज्ञानिक इन तस्वीरों में बिल्कुल रीलैक्स नजर आ रही हैं.
रोजी मूरे की ओर से शेयर किए गए पोस्ट के एक वीडियो में वह सांप के काटने से लहुलुहान नजर आ रही हैं. पोस्ट में उनके शरीर से खून गिरता हुआ देखा जा सकता है. इसके बावजूद वह बहादुरी से खड़ी हैं.
रोजी ने एक हेड टॉर्च पहना है, जो उनके घायल हाथों में प्रकाश डाल रहा है. वहीं रोजी बहादुरी के साथ सांप को पकड़ी हुईं नजर आ रही हैं. वह मुस्कुरा भी रही हैं.
रोजी ने कैमरे की तरफ देखते हुए कहा,' जब लोग कहते हैं कि मैं विश्वास नहीं कर सकता कि सांप तुम्हें नहीं काटता... तो यह एक अवसर है.' उन्होंने कहा,' यह दर्दनाक लगता है, लेकिन इससे कोई नुकसान नहीं होता है.'
रोजी ने बताया कि यह एक पानी वाला हरा सांप है, जो सड़क किनारे लेटा था. इसकी पूंछ मुड़ी हुई थी. शायद मेरे इसे सड़क से हटाने से पहले इसे चोट पहुंची होगी. ऐसे में यह थोड़ा अधिक रक्षात्मक हो गया.
वैज्ञानिक रोजी मूरे के इस पोस्ट पर लोगों का रिएक्शन आया है. इंटरनेट यूजर्स रोजी को इंफेक्शन से बचने के लिए सावधानी बरतने की बात कह रहे हैं. कुछ का मानना है कि इस सांप में माइकोबैक्टीरियम मैरिनम हो सकता है, जो रोजी को नुकसान पहुंचा सकता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़