Advertisement
trendingPhotos2570503
photoDetails1hindi

इस देश में आप एक मच्‍छर भी नहीं मार सकते! मगर ऐसा क्‍यों?

Mosquito Free Country Iceland: दुनिया में हर साल करोड़ों लोगों की मौत मच्‍छरों के काटने से हुई बीमारियों से हो जाती है. कुछ देशों में तो मच्‍छर जनित बीमारियों से होने वाली मौतें वहां की मौतों के प्रमुख वजहों में से एक है. इसलिए मच्‍छर मारने-भगाने के लिए लोग कई तरीके अपनाते हैं. लेकिन एक देश ऐसा है जहां आप मच्‍छर नहीं मार सकते!

1/6

Mosquito Free Country in the World: अब आप सोच रहे होंगे कि वो कौनसा देश है जहां आप मच्‍छर नहीं मार सकते और ऐसा होने के पीछे वजह क्‍या है? तो वो देश है आइसलैंड और आप आइसलैंड में मच्‍छर इसलिए नहीं मार सकते हैं क्‍योंकि यहां मच्‍छर हैं ही नहीं. जाहिर है जब मच्‍छर होंगे नहीं तो आप मारेंगे कैसे.

जीवों और इंसानों की आबादी बेहद कम

2/6
जीवों और इंसानों की आबादी बेहद कम

उत्तरी अटलांटिक महासागर में स्थित आइसलैंड ऐसा देश है, जहां एक भी मच्‍छर नहीं है. बल्कि इस देश में मच्‍छर के अलावा कई अन्‍य जीव भी नहीं हैं, जो सामान्‍य तौर पर दुनिया के कोने-कोने में आसानी से नजर आ जाएंगे. आइसलैंड में लभगग 1300 तरह के जीव ही हैं. साथ ही यहां की इंसानी आबादी भी काफी कम है.

पड़ोसी देशों में मच्‍छर की भरमार

3/6
पड़ोसी देशों में मच्‍छर की भरमार

कमाल की बात यह है कि आइसलैंड के पड़ोसी देशों ग्रीनलैंड, स्कॉट्लैंड और डेनमार्क आदि में मच्‍छरों की भरमार है. ऐसे में यह सोचने वाली बात है कि आखिर आइसलैंड में मच्‍छर क्‍यों नहीं हैं?

ठहरा पानी ही नहीं आइसलैंड में

4/6
ठहरा पानी ही नहीं आइसलैंड में

मच्‍छरों को लेकर यही माना जाता है कि वे ठहरे हुए उथले पानी में पनपते हैं. जहां पर उनके अंडे लार्वा में बदल जाते हैं. इसके लिए उन्‍हें एक सही तापमान की भी जरूरत होती है. आइसलैंड की स्थितियां ऐसी हैं कि यहां पर ठहरे हुए पानी वाला जल निकाय लंबे समय के लिए नहीं रहता है. साथ ही आबादी कम होने से घरों में भी मच्‍छरों के अनुकूल स्थितियां नहीं रहती हैं. इसलिए यहां मच्‍छर पनप नहीं सकते.

बेहद कम तापमान भी वजह

5/6
बेहद कम तापमान भी वजह

यह भी कहा जा सकता है कि आइसलैंड में तापमान बेहद कम होता है. यहां -38 डिग्री सेल्सियस तक भी तापमान गिर जाता है. ऐसे में मच्‍छरों का यहां पनपना या रह पाना असंभव है. हालांकि यहां एक मच्‍छर जैसा दिखने वाला जीव होता है, लेकिन वह मच्‍छर से बहुत अलग है.

सांप जैसे रेंगने वाले जीव भी नहीं

6/6
सांप जैसे रेंगने वाले जीव भी नहीं

मच्‍छर ही नहीं आइसलैंड में सांप जैसे अन्‍य रेंगने वाले जीव या कीड़े-मकोड़े भी नहीं हैं. इन जीवों के लिए भी यहां की जलवायु और तापमान अनुकूल नहीं है. जिससे इन जैसे कई जीवों का भी आइसलैंड में अस्तित्‍व नहीं है. लिहाजा आइसलैंड की गिनती स्‍नेक फ्री या सांप मुक्‍त देशों में भी होती है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़