Guess This Bollywood Actress: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई आउटसाइडर स्टार्स हैं, जिन्होंने अपने टैलेंट और मेहनत के बल पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है. आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक आउटसाइडर हैं, लेकिन उन्होंने अपने टैलेंट से इंडस्ट्री से लेकर अपने फैंस के बीच अपनी खास पहचान बनाई. उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में की, जिनमें से एक ब्लॉकबस्टर रही. आज उनका इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार है. क्या आपने इस एक्ट्रेस को पहचाना?
जहां आज के समय में फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म की बातें आम हो चुली हैं, लेकिन उनके बीच कुछ ऐसे भी स्टार्स हैं. जिन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई. हालांकि, यहां तक पहुंचने के लिए उनको काफी महेहनत और संघर्ष करना पड़ा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक आउटसाइडर हैं, लेकिन आज के समय में उन्होंने मेहनत से अपनी ऐसी पहचान बना ली कि उनका नाम इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हो गया
इस एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत 7 साल पहले की थी. आज ये अपने करियर में कई हिट फिल्मों के साथ-साथ एक बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुकी हैं, जिनसे एक्ट्रेस को रातों-रात स्टार बना दिया था. हम यहां 23 फरवरी, 1994 को उत्तराखंड के गढ़वाल में जन्मी खूबसूरत तृप्ति डिमरी की बात कर रहे हैं, जो आज अपने दम पर इंडस्ट्री में अपनी शानदार और जानदार पहचान बना चुकी हैं. तृप्ति ने अपनी शुरुआती पढ़ाई उत्तराखंड में की और दिल्ली विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में ग्रेजुएशन पूरा किया.
उसके बाद, उन्होंने पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) में एक्टिंग की पढ़ाई की और इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की. उनको इंडस्ट्री में 7 साल हो चुके हैं और इतने सालों में उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है. तृप्ति ने अपनी शुरुआत 2017 में फिल्म 'पोस्टर बॉयज' से अपने करियर की शुरुआत की थी. वो अब तक 8 फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, जिनमें 'लैला मजनू', 'बुलबुल', 'कला', 'एनिमल', 'भूल भुलैया 3', 'बैड न्यूज' और 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' शामिल है.
यूं तो तृप्ति डिमरी 'लैला मजनू', 'बुलबुल' और 'कला' जैसी शानदार फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का लोहा मना चुकी हैं, लेकिन उनको असली पहचान 2023 में आई संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' से मिली. इस फिल्म में उन्होंने जोया का किरदार निभाने के साथ-साथ कई बोल्ड और एडल्ट सीन दिए थे. इस फिल्म से तृप्ति का करियर ऐसा चमका कि आज ज्यादातर डायरेक्टर्स उनको अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते हैं, जिसके बाद दो हिट फिल्म और दे चुकी हैं.
तृप्ति अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं. तृप्ति हमेशा बिजनेसमैन सैम मर्चेंट के साथ अपने रिश्तों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. दोनों को अक्सर ही वेकेशन पर साथ देखा जाता है. हाल ही में सैम ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिनमें दोनों इंग्लैंड के कॉट्सवोल्ड्स में छुट्टियां मना रहे हैं. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अभी तक अपने रिश्तों को लेकर खुलकर बात नहीं की. वैसे दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़