BJP CMs: दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी ने मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी आलाकमान ने रेखा गुप्ता के नाम पर फाइनल मुहर लगा दी है. कल 20 फरवरी को रेखा गुप्ता रामलीला मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेंगी. लेकिन क्या आपको पता है बीजेपी शासित राज्यों में कौन सबसे युवा और कौन सबसे उम्रदराज सीएम हैं. आइए जानते हैं...
दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ लेते ही रेखा गुप्ता दिल्ली की 9वीं मुख्यमंत्री बन जाएंगी. साथ ही वे दिल्ली की कुर्सी पर बैठनी वाली चौथी महिला मुख्यमंत्री भी बन जाएंगी. शालीमार बाग से मौजूदा विधायक रेखा गुप्ता की उम्र 50 साल है.
इस लिस्ट में सबसे उम्रदराज त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा हैं. पेशे से ओरल एंड मेक्सिलोफेशियल सर्जन डॉ.माणिक साहा त्रिपुरा राज्य के 11वें मुख्यमंत्री हैं. उनकी उम्र 72 साल है.
भूपेंद्र रजनीकांत पटेल ने 12 दिसंबर, 2022 को गुजरात के 18वें सीएम के रूप में शपथ ली. वह 2017 में अहमदाबाद की घाटलोदिया विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं. उनकी उम्र अभी 62 साल है.
विष्णु देव साय मौजूदा वक्त में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने 13 दिसंबर 2023 को छत्तीसगढ़ के सीएम के रूप में शपथ ली. उनकी उम्र 60 साल है. साय छत्तीसगढ़ के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री भी हैं.
बीजेपी के सबसे उम्रदराज मुख्यमंत्री की लिस्ट में पांचवें नंबर पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव हैं. उन्होंने 19वें सीएम के रूप में शपथ ली. वो मौजूदा वक्त में दक्षिणी उज्जैन विधानसभा से विधायक हैं. उनकी उम्र अभी 59 साल है.
भजन लाल शर्मा वर्तमान में राजस्थान के मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने दिसंबर 2023 से राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, तब से इस पद पर काबिज हैं. वे 2023 के विधानसभा चुनाव में सांगानेर से चुनाव जीतकर 16वीं राजस्थान विधानसभा के मेंबर बने. उनकी उम्र 58 साल है.
अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा इस लिस्ट में 7वें नंबर पर हैं. 56 साल के डॉ.हिमन्त बिश्व शर्मा ने पूर्व सीएम सर्बानंद सोनोवाल के बाद असम के 15वें मुख्यमंत्री के रूप में 10 मई 2021 को पद की शपथ ली थी.
49 साल के पुष्कर सिंह धामी उत्तराखण्ड के 12वें मुख्यमंत्री हैं. पुष्कर सिंह धामी ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से छात्र राजनीति में कदम रखा. इसके बाद वो एबीवीपी में कई अहम पदों पर रहे.
योगी आदित्यनाथ 19 मार्च 2017 से उत्तर प्रदेश के सीएम हैं. वो यूपी के बतौर 21वें और वर्तमान मुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत हैं. उनकी उम्र 52 साल है.
बीजेपी के सबसे युवा सीएम पेमा खांडू हैं. उनकी उम्र महज 45 साल है और वह अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. इससे पहले वो नबाम तुकी की सरकार में पर्यटन, शहरी विकास और जल संसाधन मंत्री के रूप में भी जिम्मेदारी संभाली है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़