Advertisement
trendingPhotos2597808
photoDetails1hindi

कौन हैं आनंद महिंद्रा की पत्नी अनुराधा, 17 साल की उम्र में हुआ प्यार, दादी की पुरानी अंगूठी देकर किया था प्रपोज, चलाती हैं करोड़ों का कारोबार

Anand Mahindra Wife:  आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर जितने एक्टिव रहते हैं उनकी पत्नी लाइम लाइट से उतनी ही दूर. उनकी पत्नी का नाम अनुराधा महिंद्रा है.

Anand Mahindra Wife

1/9
Anand Mahindra Wife

Anand Mahindra Wife: देश के जानेमाने उद्योगपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra)अपने बेबाक अंदाज के लिए ट्विटर पर काफी चर्चा में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने 90 घंटे काम को लेकर चल रही कंट्रोवर्सी पर बेबाकी से अपनी राय रखी, उनकी हाजिरजवाबी ऐसी थी कि एक बार फिर से महिंद्रा ने लोगों का दिल जीत लिया. आनंद महिंद्रा ने L&T के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन के 90 घंटे के बयान के जवाब में कहा कि उनकी पत्नी बहुत खूबसूरत हैं और अपनी पत्नी को निहारना उन्हें बेहद पसंद है.  

आनंद महिंद्रा ने दिया एलएंडटी के चेयरमैन को जवाब

2/9
 आनंद महिंद्रा ने दिया एलएंडटी के चेयरमैन को जवाब

 

 

एलएंडटी के चेयरमैन ने कर्मचारियों के लिए हफ्ते में 90 घंटे काम की वकालत करते हुए कहा कि लोगों को रविवार को भी काम करना चाहिए. उन्होंने बेतुकी बात करते हुए कहा कि संडे को अपनी पत्नी को कितनी देर तक निहारोगे, ऑफिस जाओ काम करो.  इसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब विवाद मचा हुआ है. आनंद महिंद्रा ने इसी पर बोलते हुए कहा कि काम की क्वांटिटी नहीं बल्कि क्वालिटी पर फोकस करना चाहिए. उनकी पत्नी बहुत सुंदर है, जिसे निराहना उन्हें बेहद पसंद है.  

कौन हैं आनंद महिंद्रा की पत्नी

3/9
 कौन हैं आनंद महिंद्रा की पत्नी
    आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर जितने एक्टिव रहते हैं उनकी पत्नी लाइम लाइट से उतनी ही दूर. उनकी पत्नी का नाम अनुराधा महिंद्रा है. अनुराधा महिंद्रा महिंद्रा एंड महिंद्रा के बजाए अपना अलग बिजनेस चलाती है. पेशे से पत्रकार अनुराधा महिंद्रा एडिटर इन चीफ हैं. 

पत्रकार है आनंद महिंद्रा की पत्नी

4/9
 पत्रकार है आनंद महिंद्रा की पत्नी
     अनुराधा महिंद्रा पत्रकार रही है. वो लग्जरी लाइफस्टाइल मैगजीन वर्व की संस्थापक हैं. इसके अलावा उन्होंने मैन्ज वर्ल्ड (Man’s World) नाम की एक मैग्जीन की संस्थापना भी की है. वो इन मैगजीन की एडिटर इन चीफ हैं.  

कैसे हुई आनंद महिंद्रा से मुलाकात

5/9
  कैसे हुई आनंद महिंद्रा से मुलाकात
  अनुराधा महिंद्रा मुंबई में ही पली-बढ़ी हैं. मुंबई के सोफिया कॉलेज फोर विमेन से उन्होंने ग्रेजुएशन किया है. कॉलेज में ही उनकी मुलाकात आनंद महिंद्रा से हुई. उस वक्त वो सिर्फ 17 साल की थी. इसके बाद दोनों  इंदौर में मिले, जब  आनंद महिंद्रा हार्वर्ड में फिल्म मेकिंग और आर्किटेक्चर पढ़ रहे थे. वह एक स्टूडेंट फिल्म बनाने ही इंदौर आए थे, जहां फिर से उनकी मुलाकात अनुराधा से हुई. 

दादी की अगूठी से किया प्रपोज

6/9
 दादी की अगूठी से किया प्रपोज

 

आनंद महिंद्रा को अनुराधा पहली ही नजर में पसंद आ गई थी. उन्होंने बिना देर किए अनुराधा को प्रपोज कर दिया. उन्होंने दादी की पुरानी अगूठी लेकर  अनुराधा से अपने प्यार का इजहार किया. आज भी वो अंगूठी अनुराधा के लिए सबसे कीमती है.  इसके बाद दोनों ने 17 जून 1985 को शादी कर ली और वो यूएस चले गए. 

पत्नी के साथ पूरी की पढ़ाई

7/9
 पत्नी के साथ पूरी की पढ़ाई

 

आनंद महिंद्रा ने केवल शादी के लिए ही एक सेमेस्टर का ब्रेक ले लिया. शादी के बाद दोनों अमेरिका चले गए. वहां अनुराधा महिंद्रा ने बॉस्टन यूनिवर्सिटी में कम्युनिकेशन प्रोग्राम चुना और अपनी पढ़ाई पूरी की. अनुराधा ने फैमिली बिजनेस का हिस्सा बनने के बजाए पत्रकारिता को अपने करियर के तौर पर चुना. वो रोलिंग स्टोन इंडिया की एडिटर इन चीफ बनीं. उन्होंने भारत की कला को बढ़ावा देने के लिए द इंडिया स्टोरी के एडवाइजरी बोर्ड और आर्टिसन के एडवाइजरी काउंसिल की सदस्य बनी. 

दो बेटियां मां के कारोबार में करती है मदद

8/9
 दो बेटियां मां के कारोबार में करती है मदद

 

 

आनंद महिंद्रा की दोनों बेटियां मां के कारोबार में उनकी मदद करती है. दोनों ही बेटियां दिव्या और आलिका महिंद्रा मां के मैगजीन बिजनेस से जुड़ी है.

सोशल वर्क से जुड़ी

9/9
 सोशल वर्क से जुड़ी

 

 

इसके अलावा वह कई परोपकारी काम भी करती हैं. वह केसी महिंद्रा ट्रस्ट के जरिए गरीब बच्चों के लिए कई काम करती है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़