Advertisement
trendingPhotos2598031
photoDetails1hindi

अक्षय कुमार की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म, 2 घंटे 30 मिनट तक रोक ही नहीं पाएंगे हंसी; 28 साल पहले की थी रिकॉर्डतोड़ कमाई

Akshay Kumar Biggest Comedy Film: बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार्स में से एक अक्षय कुमार के नाम ऐसा रिकॉर्ड है जिसे अब तक कोई नहीं तोड़ पाया. वे बॉक्स ऑफिस इंडिया की 'सक्सेस काउंट एक्टर ऑल टाइम' लिस्ट में नंबर 1 पर आते हैं. भले ही अब उनको फ्लॉप फिल्मों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन अक्षय ने अपने करियर में सबसे ज्यादा हिट फिल्में भी दी हैं, जिनमें उनकी कॉमेडी का कोई तोड़ नहीं. आज हम उनके करियर की एक ऐसी ही सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. 

अक्षय कुमार की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म

1/5
अक्षय कुमार की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म

अक्षय कुमार ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1991 में फिल्म 'सौगंध' से की थी. इसके बाद, 1992 में आई फिल्म 'खिलाड़ी' से उन्हें बड़ी सफलता मिली. अब तक वे 145 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. इन फिल्मों में एक्शन, रोमांस, सस्पेंस और कॉमेडी फिल्में शामिल हैं. आज हम आपको उनके करियर की एक ऐसी बड़ी कॉमेडी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. आज भी ये फिल्म उनके फैंस की फेवरेट फिल्मों में से एक है. 

28 साल पहले रिलीज हुई थी ये कॉमेडी फिल्म

2/5
28 साल पहले रिलीज हुई थी ये कॉमेडी फिल्म

ये फिल्म 28 साल पहले, यानी 1997 में रिलीज हुई थी और उस वक्त ये बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया था. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा सतीश कौशिक, जूही चावला, कादर खान, हिमानी शिवपुरी, जॉनी लीवर, गुलशन ग्रोवर और परेश रावल जैसे बड़े कलाकार नजर आए थे. ये फिल्म कॉमेडी और एंटरटेनमेंट से भरपूर है और दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया था. जी हां, हम यहां उनकी हिट फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी' की बात कर रहे हैं. 

हंसा-हंसा की लोट-पोट कर देती है फिल्म

3/5
हंसा-हंसा की लोट-पोट कर देती है फिल्म

इस फिल्म में अक्षय ने अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग और शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म में उनकी और जूही चावला की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था. ये अक्षय की ऐसी पहली कॉमेडी फिल्म है, जिसको देखते समय आप नॉन स्टॉप हंसते ही रहते हैं. इसकी कहानी एक ऐसे लड़के के ईद-गिर्द घूमती है, जो आलसी होता है और उसको लगाता है वो एक दिन राजा बन जाएगा. वो हमेशा अपने ज्योतिष मामा की बातों में आ जाता है और एक अमीर आदमी की बेटी से शादी कर लेता है. 

बॉक्स ऑफिस पर की थी छप्परफाड़ कमाई

4/5
बॉक्स ऑफिस पर की थी छप्परफाड़ कमाई

अक्षय कुमार की ये फिल्म आज भी दर्शकों के बीच काफी पसंद की जाती है. अगर आज भी ये फिल्म टीवी पर आ रही हो तो हर कोई इसको देखना पसंद करता है. ये फिल्म अक्षय की बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है. इतना ही नहीं, इस फिल्म ने उस दौर में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. विकिपीडिया के मुताबिक, इस फिल्म का टोटल बजट 5.75 करोड़ था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 16.75 करोड़ की शानदार कमाई की थी. जो उस दौर में एक बड़ी कमाई के तौर पर देखी जाती थी. 

IMDb रेटिंग भी है शानदार

5/5
IMDb रेटिंग भी है शानदार

अक्षय कुमार और जूही चावला की इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 6.3 की अच्छी रेटिंग मिली है. अगर आप अक्षय कुमार के फैन हैं या फिर कॉमेडी फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो ये फिल्म आपके लिए वीकेंड पर देखने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है. खास बात ये है कि आप इस फिल्म को यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं, यानी आपको इसे देखने के लिए कोई खर्चा नहीं करना पड़ेगा. तो अगर आप हल्की-फुल्की हंसी-मजाक वाली फिल्म देखना चाहते हैं, तो ये फिल्म जरूर देख सकते हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़