Advertisement
trendingPhotos2601156
photoDetails1hindi

Tech Tips: गुम हुए मोबाइल को दोबारा पाने के लगाइए ये 'टेक जुगाड़'

अगर आपका मोबाइल गुम या चोरी हो गया है तो आप उसको आसानी से ट्रैक कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने की जरूरत है.

गूगल फाइंड माय डिवाइस

1/6
गूगल फाइंड माय डिवाइस

गूगल के'फाइंड माय डिवाइस'(Find my device) की मदद से एंड्रॉइड स्मार्टफोन (Android Smartphone)को ट्रैक किया जा सकता है, हालांकि इसके लिए फोन का एक्टिव होना जरूरी है. इसके अलावा स्मार्टफोन में एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन होना भी जरूरी है.

टेक न्यूज

2/6
टेक न्यूज

किसी अन्य स्मार्टफोन या लैपटॉप/ डेस्कटॉप से Google Find My device पर जाएं.  इसके अलावा Google Find My device App को भी एंड्रॉयड मोबाइल में डाउनलोड कर आप अपने स्मार्टफोन को ढूंढ सकते हैं. 

गुम हुआ मोबाइल कैसे ढूंढे

3/6
गुम हुआ मोबाइल कैसे ढूंढे

सबसे पहले जो फोन खो गया है उसमें लॉग-इन हुई ID को अन्य डिवाइस से लॉग इन करें. यहां आपको आपके स्मार्टफोन की लास्ट लोकेशन आसानी से दिख जाएगी. यदि फोन में एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन है तो फोन की लाइव लोकेशन भी आपको दिखाई देगी.

गुम हुए एंड्रॉयड फोन को कैसे ट्रैक करें

4/6
गुम हुए एंड्रॉयड फोन को कैसे ट्रैक करें

इसके अलावा आप किसी अन्य डिवाइस की मदद से ही अपने फोन में  Find My device की मदद से रिंग कर सकते हैं. अगर स्मार्टफोन आपके आस-पास ही गिरा है या गुम हुआ है तो आपको रिंग सुनाई देगी और आपको स्मार्टफोन मिल जाएगा.

 

डेटा को कर सकते हैं इरेज

5/6
डेटा को कर सकते हैं इरेज

अगर स्मार्टफोन किसी व्यक्ति के हाथ लग गया है तो अन्य डिवाइस से ही अपने फोन को आसानी से लॉक कर सकते हैं. साथ ही उसमें मौजूद जितना भी डेटा है उसे भी हटा सकते हैं.

 

आईफोन

6/6
आईफोन

वहीं iPhone यूजर्स FIND MY APP की मदद से फोन को ढूंढ सकते हैं.  iPhone की खास बात ये है कि स्वीच ऑफ होने के बाद इसकी लोकेशन का पता लगाया जा सकता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़