Aryan Khan, Larissa Bonesi: शाहरुख खान के बड़े साहबजादे आर्यन खान और उनकी रुमर्ड गर्लफ्रेंड लारिसा बोन्सी ने एक ही पार्टी अटैंड की. हालांकि, दोनों अलग-अलग वहां पहुंचे थे और अलग-अलग की वहां से निकले थे. बावजूद इसके आर्यन खान और लारिसा बोन्सी के डेटिंग रुमर्स को एक बार फिर से हवा मिल गई है. इस बीच पार्टी के अंदर के भी कई वीडियो वायरल हो रहे हैं.
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बड़े आर्यन खान कम ही सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन पिछले दिनों लारिसा बोन्सी के साथ उनका नाम जुड़ रहा था. अब ही एक ही पार्टी में आर्यन खान और लारिसा बोन्सी पहुंचे थे, जिसके बाद दोनों की डेटिंग की खबरें एक बार फिर से उड़ने लगी हैं.
आर्यन खान और लारिसा बोन्सी की डेटिंग की खबरें कुछ महीनों पहले ही शुरू हुई थीं. इनकी शुरुआत बार्जीलियाई एक्ट्रेस की कुछ क्रिप्टिक पोस्ट के साथ शुरू हुई थीं. अब रविवार, 7 जुलाई को एक बार फिर से दोनों को लेकर अफवाहें शुरू हो गई हैं, जब दोनों एक ही पार्टी में नजर आए.
इस पार्टी से आर्यन खान और लारिसा बोन्सी की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. हालांकि, इस पार्टी में शाहरुख के बेटे आर्यन को अकेले ही जाते हुए देखा. इसके कुछ देर बाद लारिसा बोन्सी ने भी पार्टी में एंट्री ली. आर्यन खान ने कार्गो पैंट्स के साथ ब्लैक टीशर्ट और डेनिम जैकेट पहनी हुई थी.
वहीं, लारिसा बोन्सी इस पार्टी में शॉर्ट्स के साथ ब्लैक क्रॉप पहने हुए पहुंची थी. इसके साथ लारिसा ने भी डेनिम जैकेट पहनी हुई थी. लारिसा ने बूट्स के साथ अपने लुक को पूरा किया. लारिसा ने अपने बाल खुले रखे हुए थे और वह बला की खूबसूरत लग रही थीं. लारिसा अपनी दोस्त के साथ नजर आ रही थीं.
28 मार्च 1990 को जन्मीं लारिसा बोन्सी एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं, जो कुछ हिंदी और तेलुगु फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं. उन्होंने अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की 'देसी बॉयज' गाने 'सुबह होने ना दे' में एक डांसर की भूमिका भी निभाई. सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'गो गोवा गॉन' में भी उनकी छोटी भूमिका थी.
तेलुगु सिनेमा में लारिसा बोन्सी साई धर्म तेज की 'थिक्का' में दिखाई दीं. वह एक्शन-कॉमेडी फिल्म में मुख्य महिला कलाकार थीं. एक मॉडल के रूप मे लारिसा ओले, लैनकम और लेवी जैसे ब्रांडों के विज्ञापन में दिखाई दी हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़