Tuvalu Sinking Date: महाप्रलय आने वाली है, उसकी कई तारीखें भी भविष्यवक्ता बता चुके हैं. लेकिन दुनिया में एक देश ऐसा है जिसके लिए कह सकते हैं कि यहां प्रलय दस्तक दे चुकी है और इसके खत्म होने की तारीख भी तय हो चुकी है.
Tuvalu Sinking Island: तुवालु द्वीप प्रशांत महासागर में स्थित एक ऐसा देश है जो कुछ सालों में दुनिया के नक्शे से गायब हो जाएगा. यह देश हर दिन रेजा-रेजा करके तबाही की ओर बढ़ रहा है और एक दिन पूरी तरह खत्म हो जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया के उत्तर-पूर्व में स्थित तुवालु द्वीप ग्लोबल वार्मिंग की वजह से समुद्र में डूब रहा है. इस द्वीप के लिए गरम होती धरती तबाही का कारण बन रही है जो उसे लगातार समंदर के पानी में डुबोती जा रही है.
तुवालु द्वीप, वेटिकन सिटी के बाद दुनिया का सबसे कम आबादी वाला देश है. यहां बमुश्किल 11 हजार लोग रहते हैं. जिन्हें अपनी और आने वाली नस्लों की जान बचाने के लिए यहां से विस्थापित होना पड़ेगा. यही उनके पास एकमात्र विकल्प है.
9 छोटे-छोटे रिंग शेप द्वीपों (एटॉल) में बसे तुवालु देश की औसत ऊंचाई समुद्र तल से सिर्फ 2 मीटर है. पिछले तीन दशकों में तुवालु में समुद्र का स्तर 15 सेंटीमीटर बढ़ गया है, जो वैश्विक औसत का डेढ़ गुना है.
नासा के मुताबिक, 2050 तक तुवालु के मुख्य एटॉल, फ़ुनाफ़ुटी का आधा हिस्सा डूब जाएगा. जिसके कारण साल 2023 में तुवालु और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2023 में एक समझौता हुआ. इसके तहत 2025 से हर साल 280 लोगों को ऑस्ट्रेलिया में स्थायी रूप से विस्थापित किया जाएगा ताकि इसके डूबने से पहले सारे लोग सुरक्षित आशियानों में पहुंच जाएं.
तुवालु में खारे पानी ने भूजल को दूषित कर दिया है, जिससे मीठे पानी की कमी हो गई है. यहां सब्जियां और खाद्य पदार्थ उगाने के लिए बारिश के पानी को टैंकों में इकट्ठा करके रखा जाता है. यहां खासा जलसंकट है. यहां के लोग बच्चे पैदा करने से डरते हैं ना जाने उनका भविष्य क्या होगा?
ट्रेन्डिंग फोटोज़