Fridge Blast: फ्रिज का इस्तेमाल आमतौर पर खाने-पीने की चीजों को फ्रेश रखने और पानी आदि को ठंडा रखने के लिए क्या जाता है. यह एक ऐसा होम अप्लायंस है जिसका इस्तेमाल ज्यादातर घरों में किया जाता है. इसको चलाने के लिए बिजली की जरूरत होती है. यह काफी फायदेमंद उपकरण है लेकिन, अगर इसका सही तरीके से इस्तेमाल न किया जाए तो यह खराब हो सकता है और यहां तक की फट भी सकता है. इसलिए फ्रिज को इस्तेमाल करते समय आपको कुछ सावधानियां बरतना चाहिए. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.
फ्रिज का कंप्रेसर उसका सबसे जरूरी पार्ट होता है. यही फ्रिज में कूलिंग करता है, जिससे खाने-पीने के आइटम फ्रेश रहते हैं. अगर यह खराब हो जाए तो गैस लीक हो सकती है और धमाके का खतरा बढ़ सकता है. इसलिए कंप्रेसर को चेक करें.
फ्रिज के इलेक्ट्रिकल पार्ट्स में शॉर्ट सर्किट होने से भी आग लग सकती है. फ्रिज के तारों की ठीक से जांच करें. अगर आपको लगता है कि कोई तार खराब है तो उसको तुरंत बदल दें.
लोग फ्रिज का लगातार इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन, उसकी देखभाल नहीं करते. इसलिए फ्रिज को नियमित रूप साफ करते रहें. लगातार इस्तेमाल होने से फ्रिज के अंदर गंदगी जम जाती है, जिससे फ्रिज खराब हो सकता है.
अगर फ्रिज को अचानक ज्यादा वोल्टेज की बिजली मिल रही हो तो भी यह खराब हो सकता है और धमाका हो सकता है. अगर आपके एरिया में वोल्टेज फ्लक्चुएशन की समस्या है तो आप स्टेबलाइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
कभी भी फ्रिज को दीवार से सटाकर न रखें. ऐसा करने से ठंडक बाहर निकलने में दिक्कत हो सकती है, जिससे कंप्रेसर पर दबाव पड़ सकता है. इससे कंप्रेसर गर्म होकर फट सकता है. साथ ही फ्रिज को गर्म जगह से दूर रखें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़