Suspense Thriller Movie: दिन पर दिन साउथ फिल्मों की फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है. इन फिल्मों में इतना थ्रिल और सस्पेंस होता है कि देखने में मजा आ जाता है. अगर आप किसी तगड़ी कहानी वाली फिल्म को देखना चाहते हैं तो ये साउथ की ये सस्पेंस थ्रिलर फिल्म परफेक्ट होगी. चलिए आज आपको what to watch सीरीज में 2 घंटा 28 मिनट की धमाकेदार फिल्म के बारे में बताते हैं.
साल 2022 में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बारिश कर दी थी. इस फिल्म की कहानी कई साल पुराने एक गांव की है. फिल्म का पिक्चराइजेशन के अलावा कहानी इतनी फाड़ू है कि इसे देखते वक्त आप एक सीन भी मिस नहीं करना चाहेंगे.
साउथ की इस कन्नड़ फिल्म का नाम 'विक्रांत रोणा' है. ये फिल्म कन्नड़ के अलावा हिंदी सहित कई भाषाओं में है. इस फिल्म की कहानी कमरट्टू गांव की है. ये एक ऐसा गांव है जहां पर भूत का खौफ फैला हुआ है. इसी वजह से गांव के एक घर को बंद रखा गया है. कहा जाता है कि गांव को ब्रह्माराक्षस का श्राप मिला है.
इधर जहां इस घर को बंद रखा गया है वहां एक-एक करके गांव के 16 बच्चों की रहस्यमय तरीके से मौत हो चुकी है. यहां तक कि गांव के इंस्पेक्टर का सर काटकर उसे लटका दिया है.गांव वाले खौफ में हैं. इसके बाद गांव में नया इंस्पेक्टर आता है जिसका रोल किच्चा सुदीप ने प्ले किया है. इस इंस्पेक्टर का नाम विक्रांत रोणा है. विक्रांत गांव आकर मौत की वजह पता लगाने की कोशिश करता है.
जहां विक्रांत मौतों के पीछे का रहस्य पता लगाने की कोशिश कर रहा है तो वहीं गांव के मुखिया के रिश्तेदार अपनी बेटी की शादी गांन के उसी घर में करवाना चाहते हैं जिसे भूत के अफवाह के चलते बंद कर दिया गया. अब ये शादी होती है या फिर नहीं और विक्रांत मौते के रहस्य का पता लगा पाता है या नहीं ये देखना काफी दिलचस्प होगा.
इस दौरान फिल्म में कई ऐसे ट्विस्ट और टर्न्स आते हैं जो कहानी और दमदार बना देते हैं. इस फिल्म में किच्चा सुदीप के अलावा मिलाना नागराज है. वहीं फिल्म का निर्देशन अनूप भंडारी ने किया है. इस एक्शन और मिस्ट्री सस्पेंस थ्रिलर फिल्म को आईएमडीबी पर रेटिंग 6.9 मिली है. इसे आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं. इसके अलावा इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़