Advertisement
trendingPhotos2611070
photoDetails1hindi

सैफ अली खान की पहली फोटो, अस्पताल से लौटे घर, हाथ में बैंडेज और कान के पीछे दिखा चोट का निशान, PHOTOS

Saif Ali Khan Discharged From Hospital:अस्पताल से 5 दिन बाद सैफ अली खान घर लौट आए हैं. सैफ (Saif Ali Khan) को अस्पताल से लेने करीना कपूर पहुंची थीं. जिसके बाद टाइट सिक्योरिटी में बॉलीवुड के नवाब सैफ घर पहुंचे. सामने आई फोटोज में सैफ किसी व्हील चेयर पर नहीं बल्कि कार से उतरे और पैरों पर चलकर अपने घर के अंदर एंट्री मारी. सैफ को इस तरह से चलते फिरते देख उनके फैंस बेहद खुश हैं.

 

सैफ अली खान पहली फोटो

1/5
सैफ अली खान पहली फोटो

सैफ की पहली फोटो जैसे ही कैमरे में कैद हुई तो उन्हें देखकर सब हैरान रह गए. सैफ व्हाइट टी-शर्ट और डेनिम जींस में ब्लैक फ्रेम का चश्मा लगाए कार से नीचे उतरे. उन्हें इतना फिट देखकर फैंस ने राहत की सांस ली.

जख्म के घाव शरीर पर आए नजर

2/5
जख्म के घाव शरीर पर आए नजर

सामने आई फोटोज में सैफ के एक हाथ पर क्रेप बैंडेज बंधा है. तो वहीं एक कान के पीछे कुछ टेप जैसा नजर आया. इन सब घावों के बावजूद सैफ सामने आई फोटोज में काफी ठीक लगे.

चलते फिरते दिखे सैफ

3/5
चलते फिरते दिखे सैफ

सैफ ने घर में जैसे ही एंट्री ली तो उनके आसपास काफी ज्यादा सिक्योरिटी नजर आई. वहीं, भारी संख्या में पैपराजी भी एक्टर के बाहर जमा हुए. सैफ काफी जल्दी में दिखे और बिना पोज दिए कार से नीचे उतरे और घर के अंदर चले गए.

 

करीना लेने पहुंची थीं अस्पताल

4/5
करीना लेने पहुंची थीं अस्पताल

सैफ को अस्पताल से लेने इसी कार से करीना कपूर पहुंची थी. इसी कार में बैठाकर सैफ को एक्ट्रेस घर ले गईं. जहां पर अटैकर ने चाकू से सैफ पर हमला किया था. 

टाइट सिक्योरिटी में नवाब

5/5
टाइट सिक्योरिटी में नवाब

आपको बता दें, सैफ पर 16 जनवरी की देर रात चोर ने चाकू से हमला कर दिया था. उन्हें 6 बार चाकू मारा जिसके बाद घायल सैफ को आनन फानन में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

ट्रेन्डिंग फोटोज़