Advertisement
trendingPhotos2611107
photoDetails1hindi

₹42000 देकर जन्नत में सोने का मौका, कमजोर दिल वाले रहे इस होटल से दूर, दुनिया का सबसे खतरनाक होटल, लेकिन सर्विस 5 स्टार वाली

World's Most Dangerous Hotel: पेरू का स्काईलॉज होटल अपने बेहद ही अलग फैसिलिटी के लिए जाना जाता है, जिसके सामने 5 स्टार होटल की लग्जरी भी फीकी नजर आती है. इस होटल में एडवेंचर सुइट्स हैं. जहां सोन के लिए 1,000 फीट ऊंचाई पर, एक ट्रांसपेरेंट कैप्सूल में बेड लगे हुए हैं. यहां सोकर उठना बिल्कुल आपको जन्नत में सोने जैसा महसूस करा सकता है.  

पहुंचना आसान नहीं

1/5
पहुंचना आसान नहीं

स्काईलॉज में सोने के लिए आपको सबसे पहले या तो वाया फेराटा के टॉप पर 1,312 फीट की चढ़ाई करनी होगी, या जिपलाइन से आना होगा. 

 

सबसे खतरनाक होटल

2/5
सबसे खतरनाक होटल

पेरू का स्काईलॉज होटल कमजोर दिल वालों के लिए बिल्कुल भी नहीं है. इसलिए इसे दुनिया का सबसे खतरनाक होटल भी माना जाता है. लेकिन यदि आप एडवेंचर लवर हैं तो यह डेस्टिनेशन आपके लिए बेस्ट है. 

 

कैप्सूल सुइट्स

3/5
कैप्सूल सुइट्स

स्काईलॉज एडवेंचर सुइट्स में तीन कैप्सूल सुइट्स हैं, जिनकी कुल क्षमता 8 व्यक्तियों तक की है. इन कैप्सूल सुइट्स को पर्वत की चोटी पर रखा गया है और यहां से पवित्र घाटी के 300 डिग्री व्यू देखे जा सकते हैं.

 

सुइट्स में मौजूद है ये फैसिलिटी

4/5
सुइट्स में मौजूद है ये फैसिलिटी

हर सुइट में चार बिस्तर, एक डाइनिंग एरिया और एक प्राइवेट बाथरूम है. सुइट्स में एक इकोलॉजिकल ड्राई टॉयलेट, सिंक और एक 6 फीट व्यास का डोम है, जिससे आप खूबसूरत नजारे का आनंद लेते हुए आराम कर सकते हैं.

ट्रेवल पैकेज

5/5
ट्रेवल पैकेज

यह रोमांचक अनुभव एक पैकेज के रूप में उपलब्ध है, जिसमें नाश्ता और विशेष डिनर, जिसमें वाइन शामिल है. इसमें एक ट्रेवल गाइड भी मिलता है. स्काईलॉज में एक रात सोने का किराया 42 हजार से शुरू होता है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़