Parliament News: सोमवार को संसद में महिला सांसदों का शानदार अंदाज देखने को मिला. बसंत पंचमी (Basant Panchami) के मौके पर कुछ सांसद पीले रंग के अटायर में नजर आईं. किसी सांसद ने साड़ी पहनी, तो किसी ने सलवार सूट के साथ हैंड बैग कैरी किया. खासकर प्रियंका गांधी, प्रणीति शिंदे, जून मालियाह, शांभवी चौधरी, टी थंगापांडियन, प्रियंका चतुर्वेदी, अनुप्रिया पटेल और जया बच्चन की तस्वीरों को खूब पसंद किया गया.
पश्चिम बंगाल की मेदिनीपुर सीट से टीएमसी की सांसद जून मालिया अभिनेत्री रह चुकी हैं. वो जानी-मानी समाज सेविका भी हैं. सोशल वर्क और ग्लैमर की दुनिया से तालुक होने के चलते उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. जून, सिर्फ राजनीति की वजह से ही चर्चा में नहीं रहतीं, बल्कि इनकी निजी जिंदगी भी लोगों के बीच चर्चा का विषय रहती है. जून ने कई टीवी शोज के साथ वेबसीरीज में काम किया है. 24 जून 1970 को दार्जिलिंग में जन्मी जून की स्कूलिंग मुंबई में हुई. उनका ग्रेजुएशन कोलकाता यूनिवर्सिटी से हुआ. उनके पति का नाम सौरव चट्टोपाध्याय है, वो जाने-माने बिजनेसमैन हैं. खास बात ये कि दोनों ने शादी करने से पहले 15 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और इतनी लंबी रिलेशनशिप के बारे में किसी को हवा तक नहीं लगने दी, इसलिए जब जून की शादी की खबर सामने आई थी तो सब हैरान रह गए थे.
सोलापुर से कांग्रेस सांसद प्रणीति शिंदे सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती हैं. प्रणीति शिंदे की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रणीति ने पहली बार सोलापुर से चुनाव लड़ा. शिंदे ने बीजेपी कैंडिडेट राम विट्ठल सतपुते को हराया. सांसद चुने जाने से पहले प्रणीति तीन बार महाराष्ट्र विधानसभा की सदस्य भी रह चुकी हैं. वह 2021 से महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारी अध्यक्ष हैं. प्रणीति शिंदे का जन्म 9 दिसंबर 1980 को उज्ज्वला शिंदे और सुशील कुमार शिंदे के घर हुआ था. प्रणीति ने सेंट जेवियर्स, मुंबई से ग्रेजुएशन किया.
26 साल की शांभवी चौधरी ने दिल्ली के मशहूर लेडी श्रीराम कॉलेज और दिल्ली स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स से पढ़ाई की है. उन्होंने सोशियोलॉजी में पीएचडी की है. शांभवी सामाजिक कार्यों से जुड़ी रहती हैं. वो पटना के एक स्कूल की डायरेक्टर हैं. शांभवी के दादा महावीर चौधरी कांग्रेस के बड़े नेता रहे और बिहार सरकार में मंत्री थे. उनके पिता अशोक चौधरी जेडीयू के वरिष्ठ नेता हैं और अभी नीतीश सरकार में ग्रामीण कार्य मंत्री हैं. उनकी बेटी ने लोजपा से राजनीतिक करियर शुरू किया और सांसदी जीतकर दिल्ली पहुंची. शांभवी ने वसंत पंचमी (Vasant Panchami) के दिन मस्टर्ड कलर का सलवार सूट पहना.
शिवसेना (यूबीटी) की सांसद MP प्रियंका चतुर्वेदी के सुर काफी समय से बीजेपी के प्रति सधे और बदले-बदले से नजर आ रहे हैं. एक फरवरी को उन्होंने केंद्रीय बजट 2025 की जमकर तारीफ की थी. उससे पहले प्रियंका चतुर्वेदी ने बगैर किसी लाग लपेट के सीधे सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का सबसे महान नेता बताते हुए काफी देर तक उनकी शान में कसीदे पढ़े थे. बसंत पंचमी पर प्रियंंका पीली साड़ी में नजर आईं. प्रियंका मूल रूप से यूपी के मथुरा की रहने वाली हैं. उनका जन्म मुंबई में हुआ था. वहीं पली-बढ़ीं और राजनीति का ककहरा सीखा. प्रियंका ने करियर की शुरुआत पीआर और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी से की थी, जहां वो डायरेक्टर थीं, बाद में राजनीति में आ गईं. कॉमर्स में ग्रेजुएट प्रियंका को पढ़ने-लिखने का बेहद शौक है.
अनुप्रिया पटेल महिलाओं से जुड़े मुद्दे प्रमुखता से उठाती हैं. वह उत्तर प्रदेश के कुर्मी समाज के नेता रहे सोने लाल पटेल की बेटी हैं, जिन्होंने अपना दल की स्थापना की थी। सोने लाल पटेल के निधन के बाद अनुप्रिया ने अपनी मां कृष्णा पटेल के नेतृत्व में शुरू में पार्टी महासचिव का पद संभाला था. अपना दल (सोनेलाल) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने 2024 में पीएम मोदी की केंद्रीय मंत्रिपरिषद में तीसरी बार राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली. अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से आने वाली 43 वर्षीय अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर संसदीय क्षेत्र से तीसरी बार सांसद चुनी गई हैं और वह कुर्मी समुदाय से ताल्लुक रखती हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली पहली और दूसरी सरकारों में भी वह राज्य मंत्री थीं. आज वो डार्क कलर के बॉर्डर वाली व्हाइट साड़ी में नजर आईं.
प्रियंका गांधी वाड्रा, एलओपी राहुल गांधी की सगी बहन हैं. भाई के इस्तीफे से खाली हुई सीट वायनाड से सांसद चुनी गई हैं. आज प्रियंका ने बसंत पंचमी के दिन कुछ साथी महिला सांसदों की तरह पीले रंग की ड्रेस नहीं कैरी की.
थमिज़ाची थंगापांडियन तमिलनाडु से आती हैं. बसंत पंचमी की शुभ त्योहार पर उन्होंने पीले रंग की साड़ी पहनकर संसद पहुंची. उनकी साड़ी में कुछ प्रिंट छपे थे. यलो अटायर में उनका चमक-दमक देखते ही बन रही थी. थमिज़ाची थंगापांडियन, तमिल कवि, गीतकार, वक्ता, राजनीतिज्ञ और लेखक हैं. वो तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम यानी डीएमके (DMK) की सांसद हैं. वो चेन्नई साउथ निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुनी गईं हैं. राजनीति में प्रवेश करने से पहले उन्होंने क्वीन मैरी कॉलेज, चेन्नई में अंग्रेजी में व्याख्याता के रूप में काम कर चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर मैडम के 101K followers हैं.
बांसुरी स्वराज की ये तस्वीर आज की नहीं है. केंद्र शाषित दिल्ली से बीजेपी की सांसद बांसुरी स्वराज सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन चुनाव प्रचार में व्यस्त रहीं. उन्होंने आज कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को जमकर घेरा और दोनों पार्टियों पर गंभीर आरोप लगाए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़