Advertisement
trendingPhotos2578244
photoDetails1hindi

आखिर किसकी पार्टी में जमा हुईं ये हसीनाएं,जहां दिखा एक से एक ग्लैमरस लुक, मैरून गाउन वाली से नहीं हटेगी नजरें

शुक्रवार की रात बॉलीवुड की कई हसीनाओं का जलवा देखने को मिला. जहां उर्मिला मातोंडकर, दिशा पाटनी, नुसरत भरूचा, राहा थडानी से लेकर तमन्ना भाटिया समेत कई एक्ट्रेसेज नजर आईं. एक बात कॉमन थी, वो ये कि सबका लुक काफी ग्लैमरस था. चलिए बताते हैं आखिर ये किसकी पार्टी थी जहां इतना सिजलिंग लुक देखने को मिला.

उर्मिला मातोंडकर

1/9
उर्मिला मातोंडकर

तस्वीरों में से एक में मल्होत्रा तमन्ना भाटिया, नोरा फतेही और फातिमा सना शेख के साथ पोज देते तो दूसरी तस्वीर में आयुष्मान खुराना, ताहिरा कश्यप और निधि दत्ता के साथ नजर आए। तमन्ना भाटिया अपने खास दोस्त विजय वर्मा के साथ पहुंची थीं.

 

मनीष मल्होत्रा की पार्टी की तस्वीरें

2/9
मनीष मल्होत्रा की पार्टी की तस्वीरें

ये किसी ओर की नहीं बल्कि मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​की पार्टी थी. मनीष मल्होत्रा अपने घर पार्टी करने के लिए काफी फेमस हैं. वह सभी के चहेते डिजाइनर हैं. ऐसे में जब वह पार्टी रखते हैं तो काफी सेलेब्स पहुंचते हैं. ऐसे में शुक्रवार की रात भी एक पार्टी आयोजित की, जिसमें फिल्म जगत के तमाम सितारों ने शिरकत की. मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर पार्टी और सितारों की तस्वीरें पोस्ट की है.

 

रवीना टंडन की बेटी के साथ तमन्ना भाटिया

3/9
रवीना टंडन की बेटी के साथ तमन्ना भाटिया

मनीष मल्होत्रा ने पार्टी से जुड़ी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया. जहां  तमन्ना भाटिया, नोरा फतेही और फातिमा सना शेख समेत अन्य कलाकारों के साथ तस्वीरें डाली.

वाणी कपूर से ये सेलेब्स

4/9
वाणी कपूर से ये सेलेब्स

वैसे इस पार्टी में रवीना टंडन, नुसरत भरूचा, वाणी कपूर, नोरा फतेही, आदित्य सील, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पटानी जैसी स्टार्स भी पहुंचे. सभी ने पैप्स को भी खूब पोज दिए.

मानुषी छिल्लर

5/9
मानुषी छिल्लर

मनीष मल्होत्रा अक्सर खास मौकों पर अपने घर पर पार्टी आयोजित करते रहते हैं. दीपावली पार्टी हो या अन्य न्यू पार्टी फिल्म जगत के सितारों का उनके घर आना-जाना लगा रहता है.

मैरून गाउन वाली से नहीं हटेगी नजरें

6/9
मैरून गाउन वाली से नहीं हटेगी नजरें

इस पार्टी में बेहद ग्लैमरस अंदाज में नुसरुत भरूचा और दिशा पाटनी नजर आईं. मैरून गाउन में कोई और नहीं बल्कि दिशा ही थीं जिन्होंने  एक बार फिर दिलकश अंदाज फ्लॉन्ट किया.

जैकलीन फर्नांडिस

7/9
जैकलीन फर्नांडिस

जैकलीन फर्नांडिस भी इस पार्टी का हिस्सा बनीं. उन्होंने कुछ इस अंदाज में पैप्स को पोज दिए. ब्लैक एंड रेड ड्रेस में वह काफी क्यूट लग रही थीं.

नोरा फतेही और नुसरत

8/9
नोरा फतेही और नुसरत

नोरा फतेही ने व्हाइट ड्रेस कैरी की तो नुसरत भरूचा की हॉटनेस की तो बात ही अलग थी. उनकी ड्रेस काफी स्टनिंग और बोल्ड थी जिसे उन्होंने काफी अच्छे तरीके से कैरी किया.

फातिमा सना शेख

9/9
फातिमा सना शेख

फातिमा सना शेख भी काफी कम ही स्पॉट होती हैं. वह भी मनीष मल्होत्रा की पार्टी में इस अंदाज में नजर आईं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़