Advertisement
trendingPhotos2602145
photoDetails1hindi

ये 4 बातें जानकर ही खरीदें स्मार्टवॉच वरना बाद में होगा पछतावा!

कहीं आपका पैसा फिजूल ना हो जाए खर्च!, स्मार्टवॉच खरीदने से पहले 4 बातें जानना बेहद जरूरी है.

टेक टिप्स

1/5
टेक टिप्स

स्मार्टवॉच में कॉलिंग, फिजिकल एक्टिविटी के साथ कई अन्य फीचर्स मिलते हैं. आपको बताते हैं कि स्मार्टवॉच खरीदने से पहले आपको किन बातों पर ध्यान देना जरूरी है.

बजट और फीचर्स का रखें ध्यान

2/5
बजट और फीचर्स का रखें ध्यान

स्मार्टवॉच खरीदने से पहले बजट का ध्यान रखें. हालांकि मार्केट में बजट फ्रेंडली भी कई स्मार्टवॉच हैं. जिनमें हार्ट रेट,  हार्ट रेट मॉनिटर, फिटनेस ट्रैकर, GPS, कॉल, मैसेज नोटिफिकेशन और ब्लूटूथ कॉलिंग के फीचर्स मौजूद हैं.

बैटरी लाइफ

3/5
बैटरी लाइफ

किसी भी SmartWatch की बैटरी लाइफ नोटिस करने वाला प्वाइंट है. कुछ स्मार्टवॉच की बैटरी लाइफ 1-2 दिन तो कुछ की 5-7 दिन तक रहती है. ऐसे में आप अपनी पंसद और जरूरत के मुताबिक स्मार्टवॉच खरीद सकते हैं.

डिजाइन

4/5
डिजाइन

स्मार्टवॉच को खरीदने से पहले उसकी डिजाइन और फिटिंग का ध्यान रखना जरूरी होता है. हालांकि एक अच्छे डिजाइन के साथ वॉच का वजन और कंफ़र्टेबल होना जरूरी है. 

ब्रांड और वारंटी को ना करें नजरअंदाज

5/5
ब्रांड और वारंटी को ना करें नजरअंदाज

एक अच्छे ब्रांड की वॉच ड्यूरेबल हो सकती है. साथ ही इसमें आपको स्मार्टवॉच की वारंटी भी ज्यादा मिल सकती है. इसके अलावा अच्छे ब्रांड की वॉच में ज्यादा फीचर्स Add रहते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़