Advertisement
trendingPhotos2602547
photoDetails1hindi

ये एक्ट्रेस है पहाड़ों की खूबसूरत मल्लिका, जिनकी तिजोरी में बंद है 67 किलो सोना-चांदी, नेटवर्थ है 91,00,000,00 रुपये, प्रियंका चोपड़ा भी इनके आगे फेल

वैसे तो बॉलीवुड में ऐसी कई खूबसूरत हसीनाएं हैं जिनपर उनके फैंस मरते हैं. लेकिन बात जब हो नेचुरल ब्यूटी और बेबाक एक्ट्रेस की तो एक एक्ट्रेस ऐसी हैं जिन्होंने कई सालों से इंडस्ट्री में काम किया है और अपने दम पर करियर खड़ा किया है. आज के समय ये एक्टिंग के साथ साथ डायरेक्शन को लेकर भी चर्चा में रही हैं. तो चलिए आपको इनसे रूबरू करवाते हैं.

 

कंगना रनौत की नेटवर्थ

1/5
कंगना रनौत की नेटवर्थ

ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि कंगना रनौत हैं. जिन्होंने एक्टिंग के साथ साथ सफल राजनीतिक करियर शुरू किया है. साल 2024 में लोकसभा चुनाव जीतकर उन्होंने ये साबित कर दिया है. महज 38 साल की उम्र में वह दोनों करियर संभाल रही हैं. जल्द ही वह इमरजेंसी फिल्म ला रही हैं जिसे उन्होंने डायरेक्ट भी किया है.

 

10 साल में दीं 11 फ्लॉप

2/5
10 साल में दीं 11 फ्लॉप

मंडी से सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत को यूं तो 19 साल हो गए हैं लेकिन बात करें उनके फिल्मी करियर के 10 सालों की तो ये कुछ खास नहीं रहे. बेशक वह अलग अलग जॉनर और अलग अलग दमदार रोल्स को लेकर हाजिर हुईं. लेकिन कुछ खास छाप नहीं छोड़ पाईं. साल 2015 में उनकी 'तनु वेड्स मनू रिटर्न्स' सुपरहिट थी तो एक 'मणिकर्णिका' भी हिट थी. इसके अलावा 'कट्टी बट्टी', 'रंगून', 'सिमरन', 'जजमेंटल है क्या', 'पंगा', 'थलइवी', 'धाकड़' और 'तेजस' जैसी 11 फिल्में फ्लॉप रही हैं.

 

कंगना रनौत हैं सिर्फ 12वीं पास, कितना है सोना-चांदी

3/5
कंगना रनौत हैं सिर्फ 12वीं पास, कितना है सोना-चांदी

बात करें कंगना रनौत की नेटवर्थ की तो वह 91 करोड़ रुपये की मालकिन हैं. चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में उन्होंने इस बारे में खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि वह 12वीं पास हैं. उनके पास 6 किलो 700 ग्राम सोना है जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपये है. वहीं 60 किलो चांदी भी तिजोरी में बंद है.

कंगना रनौत के घर और गाड़ी

4/5
कंगना रनौत के घर और गाड़ी

कंगना रनौत ने 50 एलआईसी पॉलिसी के अलावा अपनी गाड़ियों के बारे मं भी बताया था. उनके पास  1.56 करोड़ रुपये की कीमत की BMW 7-सीरीज और Mercedes Benz GLE SUV जैसी कार हैं. वहीं घर और बंगले की बात करें तो उनके पास मुंबई में तो अपार्टमेंट है ही इसके अलावा मनाली में भी एक शानदार बंगला है जिसकी 25 करोड़ रुपये की कीमत है.

 

खूबसूरती में करती हैं विदेशी हीरोइनों को भी फेल

5/5
खूबसूरती में करती हैं विदेशी हीरोइनों को भी फेल

कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं. वह राजपूत फैमिली से आती हैं. उनकी मां आशा रनौत स्कूल टीचर हुआ करती हैं तो पिता अमरदीप रनौत बिजनेसमैन. कंगना की एक बहन भी हैं रंगोली चंदेल, जो कभी उनके साथ मीडिया की सुर्खियों में रहा करती थीं. इसके अलावा कंगना का एक छोटा भाई भी है. कंगना कई इंटरव्यूज में खुद को जिद्दी भी बता चुकी हैं. एक्टिंग और राजनीति में तो वह खूब तारीफ बटोर ही रही हैं साथ ही साथ, वह खूबसूरती में भी कमाल हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़