Advertisement
trendingPhotos2602535
photoDetails1hindi

1 घंटा 51 मिनट की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म, 1 कत्ल और कई खूनी, कातिल से ज्यादा डेढ़ स्याणा निकला ये शख्स, क्लाइमैक्स तो दिमाग के परे

Best Suspense Thriller Movie: अगर आप साउथ फिल्मों के शौकीन हैं और सस्पेंस थ्रिलर फिल्म देखना पसंद करते हैं, तो ये फिल्म आपको जरूर पसंद आएगी. आज हम आपको what to watch सीरीज में ऐसी फिल्म के बारे में बताएंगे जिसकी कहानी में आपको सस्पेंस थ्रिल का ऐसा तड़का लगाया गया है जो आपको अंदर से हिलाकर रख देगा. इस फिल्म की कहानी में ट्विस्ट का ऐसा डोज है जिसे समझने में ही आपका दिमाग घूम जाएगा. 

साउथ की 1 नंबर थ्रिलर फिल्म

1/5
साउथ की 1 नंबर थ्रिलर फिल्म

1 घंटा 51 मिनट की इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म का नाम 'चक्रव्यूहम: द ट्रैप है'. मूवी में  शुरुआत से ही ट्विस्ट आ जाता है. इसके बाद कहानी कुछ ऐसी बढ़ती है कि आपका शक धीरे-धीरे सब पर हो जाएगा. लेकिन कहानी में आगे आपको ऐसे-ऐसे ट्विस्ट देखने को मिलेंगे कि आप आखिर असलियत में किसने कत्ल किया है उसका पता लगाने में दिमाग के सारे पुर्जे पस्त पड़ जाएंगे.

दमदार है कहानी

2/5
दमदार है कहानी

तेलुगु क्राइम सस्पेंस थ्रिलर फिल्म की कहानी की शुरुआत में ही एक मर्डर हो जाता है. इस मर्डर की गुत्थी को सुलझाने पर ही फिल्म की पूरी कहानी बेस्ड है. हालांकि फिल्म में कोई बड़ा एक्टर तो नहीं है लेकिन फिर भी मूवी में फिल्म की कहानी को कुछ ऐसे गढ़ा गया है कि वो आपको फिल्म से शुरू होने से आखिर तक बांधे रखेगा.

 

क्या है चक्रव्यूहम की कहानी

3/5
क्या है चक्रव्यूहम की कहानी

फिल्म में दिखाया गया है कि शादीशुदा लड़की का कत्ल हो जाता है. जब उसका पति घर में आता है तो उसे खून में लथपथ उसकी बीवी की लाश कमरे में पड़ी मिलती है. इसके बाद वो पुलिस को फोन करता है. पुलिस अपनी तहकीकात शुरू करती है. 

 

असली कातिल जान उड़ेंगे होश

4/5
असली कातिल जान उड़ेंगे होश

इस तहकीकात की गुत्थी पुलिस को जैसे लगती है कि सुलझ गई तभी कहानी में एक नया ट्विस्ट आ जाता है. इसके बाद फिल्म में पहले वाले को मिलाकर तीन लोगों की मौत हो जाती है. लेकिन कातिल कौन है इसका पता पुलिस घर से लेकर ऑफिस तक लगाती है. आखिर में कातिल ऐसा शख्स निकलता है कि उसे जानकर आपके होश ही उड़ जाएंगे.

क्लाइमैक्स में है असली दम

5/5
क्लाइमैक्स में है असली दम

लेकिन आखिर में इस मूवी का जो क्लाइमैक्स दिखाया गया है वो फिल्म की जान है. इस फिल्म में सीआई सत्यनारायण के रोल में अजय है. इसके अलावा कई और साउथ के छोटे सितारे हैं. फिल्म का निर्देशन Chetkuri Madhusudhan ने किया है. इस तेलुगु फिल्म का डब वर्जन आप फ्री में यूट्यूब पर देख सकते हैं. इसके अलावा प्राइम वीडियो पर भी ये अवेलबल है. इसकी imdb पर रेटिंग 6.4 है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़