Holi 2025: हिंदू धर्म में होली का त्योहार अत्यंत महत्वपूर्ण माना गया है. इस अवसर पर कई तरह के उपाय और टोटके किए जाते हैं, जो जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं. यदि आप अपने गृहस्थ या आर्थिक जीवन में किसी परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो होली के दिन किए गए विशेष उपाय आपकी समस्याओं को दूर कर सकते हैं. इस वर्ष 13 मार्च को होलिका दहन होगा और 14 मार्च को रंगों की होली खेली जाएगी. आइए जानते हैं पांच ऐसी अनोखी चीजों के बारे में, जिन्हें होली के दिन घर लाने से धन संबंधी बाधाएं समाप्त हो सकती हैं.
वास्तु शास्त्र में कछुए को शुभता और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. होली के दिन पंचधातु से बना कछुआ घर लाना अत्यंत लाभकारी होता है. यदि इस कछुए की पीठ पर श्रीयंत्र और कुबेर यंत्र बना हो, तो इसका प्रभाव और भी बढ़ जाता है. इसे उत्तर दिशा में अंदर की ओर मुख करके रखना चाहिए. इसके साथ ही, इसे किसी जलयुक्त पात्र में स्थापित करना शुभ माना जाता है, जिससे घर में धन की कभी कमी नहीं होती.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पिरामिड में धन को आकर्षित करने की अद्भुत क्षमता होती है. जिस घर या कार्यस्थल में पिरामिड रखा जाता है, वहां समृद्धि के द्वार स्वतः ही खुलने लगते हैं. भारतीय वास्तुकला में भी इसका उदाहरण देखने को मिलता है- द्रविड़ शैली में बने कई मंदिर पिरामिड आकार के हैं और ये दुनिया के सबसे समृद्ध मंदिरों में गिने जाते हैं.
होली के दिन अपने घर के मुख्य द्वार पर आम या अशोक के पत्तों से बना वंदनवार जरूर लगाएं. इसे होलिका दहन के दिन सुबह लगाने से अत्यधिक शुभ फल प्राप्त होते हैं. मान्यता है कि यह वंदनवार घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है और नकारात्मक शक्तियों के प्रवेश को रोकता है.
ड्राइंग रूम या हॉल में होली के दिन बांस का पौधा लगाना बहुत ही शुभ होता है. ध्यान रखें कि इसमें सात या ग्यारह स्टिक होनी चाहिए, क्योंकि इन्हें अत्यधिक भाग्यवर्धक माना जाता है. जिस घर में बांस का पौधा होता है, वहां धन-समृद्धि बनी रहती है और माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. इसके अलावा, दीर्घायु और खुशहाली के लिए भी बांस का पौधा लाभकारी माना जाता है.
यदि आपके घर में वास्तु दोष की समस्या बनी हुई है, तो वास्तु देवता की तस्वीर अवश्य लगाएं. इसे घर के किसी भी हिस्से में स्थापित किया जा सकता है. मान्यता है कि वास्तु देवता की उपस्थिति से घर के सभी वास्तु दोष स्वतः ही समाप्त हो जाते हैं, जिससे घर में सुख-शांति बनी रहती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़