देसी घी के कई फायदे होते हैं. अगर कोई व्यक्ति एक चम्मच देसी घी को गुनगुने पानी में डालकर पीता है तो इससे कई तरह के फायदे देखने को मिल सकते हैं. तो आज हम आपको बता रहे हैं कि एक चम्मच देसी घी को गुनगुना पानी में मिलाकर पीने से क्या क्या फायदा होता है.
घी में मीडियम चेन फैटी एसिड की मात्रा काफी हाई होती है. ये फैट इंसान के पेट में आसानी से पच जाता है. इस कारण न सिर्फ हमारे आंत हेल्दी रहते हैं बल्कि पेट फूलने की समस्या भी दूर रहती है.
घी को गर्म पानी के साथ मिलाकर अगर कोई व्यक्ति खाली पेट पीता है तो इससे पाचनतंत्र के लिए ल्यूब्रिकेंट मिलता है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति रोजाना इसका सेवन करता है तो इससे ब्लोटिंग, अपच, ऐंठन और पेट दर्द की समस्या से राहत मिल जाती है. इसके अलावा मेटाबॉलिज्म भी दुरुस्ता होता है.
अगर आप वेट लॉस जर्नी में हैं तो देसी घी को पानी में मिलाकर पी लें. ऐसा करने से वजन कंट्रोल में रहता है. ऐसा करने से शरीर का कैलोरी बेहतर तरीके से बर्न होता है. इस कारण शरीर को वजन सामान्य बना रहता है.
अगर कोई व्यक्ति घी का सेवन करता है तो जोड़ों को पोषण मिलता है. घी खाने से शरीर को ओमेगा 3 फैटी एसिड मिलती है. इस कारण जोड़ों की चिकनाहट बनी रहती है. अगर कोई व्यक्ति खाली पेट गर्म पानी के साथ घी को पीता है तो उससे शरीर दिनभर खूब एक्टिव रहता है.
देसी घी के पौष्टिक गुण स्किन को हेल्दी फैट और विटामिन देते हैं. इस कारण त्वचा को अंदर से नरमी मिलती है. अगर कोई व्यक्ति गुनगुने पानी में एक चमच्च देसी घी डालकर पीता है तो इससे स्किन स्वस्थ और चमकदार बना रहता है. सर्दी में रूखी और बेजान त्वचा से निजात पाने के लिए ये उपाय काफी कारगर माना जाता है.
(Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़