Advertisement
trendingPhotos2586439
photoDetails1hindi

5 साल से इस खतरनाक वायलेंस-थ्रिलर वेब सीरीज के लिए तरस रही थी जनता, अब पता चला, दूसरा सीजन तो होगा और भी खूंखार

Violence Suspense Web Series: साल 2025 में कई बड़ी वेब सीरीज के सीक्वल आने वाले हैं. इसमें से एक है साल 2020 की सबसे सुपरहिट वेब सीरीज, जिसमें भर-भरकर वायलेंस, ड्रामा और सस्पेंस थ्रिलर भरा है. हाल में ही इसके सेकेंड सीजन का टीजर भी रिलीज हुआ है. चलिए बताते हैं इस सीरीज के बारे में.

जयदीप अहलावत की खतरनाक वेब सीरीज

1/5
जयदीप अहलावत की खतरनाक वेब सीरीज

अगर आप वेब सीरीज और फिल्में देखने के शौकीन हैं तो अभी तक आपने साल 2020 की सबसे चर्चित वेब सीरीज के सीक्वल का टीजर देख लिया होगा. अगर नहीं तो चलिए हम बताते हैं. ये कोई और नहीं बल्कि जयदीप अहलावत की खतरनाक वेब सीरीज है जिसका देश की जनता को 5 साल से इंतजार था. अब जाकर इसका टीजर रिलीज हुआ है.

क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज

2/5
क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज

ये है 'पाताल लोक'. जिसने 2020 में लोगों को इंप्रेस कर दिया था. वैसे तो ये हिंदी भाषा में बनी क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज थी लेकिन इसमें सस्पेंस, वॉयलेंस और पॉलिटिकल एंगल भी था. जयदीप अहलावत को इसी प्रोजेक्ट से घर घर में पहचान मिली और उन्होंने सबका दिल जीत लिया.

आईएमडीबी पर 8.1 की रेटिंग

3/5
आईएमडीबी पर 8.1 की रेटिंग

'पाताल लोक' की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगा लीजिए कि इसे आईएमडीबी पर 8.1 की रेटिंग मिली थी तो रिव्यू भी शानदार थे. वर्ड माउथ के बलबूते पर इसे खूब प्यार मिला था. कहानी साल 2010 के नोवल द स्टोरी ऑफ माय असैसन पर आधारित थी. 

पाताल लोक की कहानी

4/5
पाताल लोक की कहानी

कहानी की बात करें तो इसकी शुरुआत एक सीनियर जर्नलिस्ट संजीव मेहरा (नीरज काबी) के मर्डर से होती है. ये केस दिल्ली के जमुनापार थाने के इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी (जयदीप अहलावत) को मिलता है. शुरुआत में तो लगता है कि ये एक ओपन एंड शट केस है. लेकिन बाद में सस्पेंस के साथ साथ ऐसी ऐसी परतें और खूंखार मोड़ पता चलते हैं कि दर्शक सन्न रह जाते हैं. फिल्म में विलेन बने हथौड़ा सिंह (अभिषेक बनर्जी) तो बिल्कुल मोह ही लेते हैं.

पाताल लोक 2 का टीजर

5/5
पाताल लोक 2 का टीजर

अब 3 जनवरी को मेकर्स ने पाताल लोक 2 का टीजर रिलीज किया है. इसमें हाथी राम चौधरी का बदला अंदाज दिख रहा है. इसमें जयदीप अहलावत कहते हैं कि क्या सोचा था एक कीड़े को मार दिया तो सब खत्म? नहीं, ऐसा थोड़ी न होता है पाताल लोक में. अब एक बार फिर वह नए अंदाज में इस कहानी को बयां करने वाले हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़