2025 Upcoming Mega Action Movies: साल 2024 में रोमांस, हॉरर, कॉमेडी और एक्शन हर तरह की फिलम देखने को मिली. वहीं, साल के आखिरी में 'पुष्पा 2', 'मुफासा: द लायन किंग', 'मार्को', 'विदुथलाई 2' और 'बेबी जॉन' जैसी फिल्मों ने साबित कर दिया कि एंटरटेनमेंट कभी खत्म नहीं रुकना नहीं. लेकिन नया साल यानी 2025 भी सिनेमा प्रेमियों के लिए खास होने वाला है. क्योंकि साल में 'सिकंदर' और 'छावा' जैसी बड़ी और मोस्ट अवेटेड फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होंगी. यहां हम आपको 2025 में आने वाली 6 बड़ी बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें आपके पसंदीदा सुपरस्टार्स धमाल मचाने वाले हैं.
2024 सिनेमा प्रेमियों के लिए काफी शानदार रहा, क्योंकि पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी और मोस्ट अवेटेड फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन दुखी मत होइए ये नया साल 2025 भी आपके लिए खास ही होने वाला है. इस साल भी बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में दस्तक देंगी, जिनमें रोमांस, हॉरर, कॉमेडी और एक्शन-थ्रिलर फिल्में शामिल होंगी. चलिए बताते हैं फिर इस साल वो 6 कौन सी बड़ी एक्शन-थ्रिलर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली हैं, जिनको लेकर आपकी एक्साइटमेंट और बढ़ जाएगी.
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म ‘अल्फा’ साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इसमें आलिया भट्ट, शरवरी, बॉबी देओल और अनिल कपूर जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं. ये स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा एक महिला केंद्रित ड्रामा फिल्म है, जो दो एजेंट्स की कहानी पर आधारित है, जो एक मिशन पर निकले होते हैं. फिल्म में रोमांचक एक्शन सीक्वेंस भी देखने को मिलेंगे. ये फिल्म इसी साल दिसंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ए. हर्षा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बागी 4’ में टाइगर श्रॉफ एक बार फिर से एक्शन मोड में नजर आएंगे. फिल्म में टाइगर का 'रॉनी' वाला अंदाज एक बार फिर फैंस को देखने को मिलेगा. इसे साजिद नाडियाडवाला अपने प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत बना रहे हैं. 'बागी 4' में टाइगर के साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं. ये फिल्म इसी साल सितंबर 2025 तक रिलीज होगी. हालांकि, ‘बागी 3’ ज्यादा सफल नहीं रही थी.
पिछले साल विक्की कौशल ‘बैड न्यूज’ में नजर आए थे, जिसके बाद वो जल्द ही अपने फैंस के लिए ‘छावा’ नाम की एक शानदार एक्शन पीरियोडिक ड्रामा फिल्म लेकर आ रहे हैं. ये फिल्म शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास ‘छावा’ पर आधारित है, जो इसी साल फरवरी 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में विक्की कौशल मराठा राजा छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाते नजर आएंगे. ‘छावा’ में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी नजर आएंगे.
कोर्ट रूम में मजेदार नोकझोंक और शानदार संवादों के साथ फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ और ‘जॉली एलएलबी 2’ का सीक्वल, ‘जॉली एलएलबी 3’ 2025 में रिलीज होने वाली है. फिल्म के मेकर्स इसे बड़ी मेहनत से बना रहे हैं. इस बार फिल्म और भी मजेदार होगी क्योंकि दोनों जॉली यानी अक्षय कुमार और अरशद वारसी कोर्ट में एक-दूसरे से मुकाबला करते हुए नजर आएंगे. सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में हुमा कुरैशी और अमृता राव भी अहम भूमिका में नजर आएंगी. ये फिल्म अप्रैल 2025 तक सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ काफी समय से सुर्खियों में है, जिसको लेकर फैंस भी काफी ज्यादा उत्साहित है. हाल ही में इसका टीजर जारी किया गया था, जिसके बाद फैंस अपने पसंदीदा सुपरस्टार को फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए बहुत खुश हैं. इस फिल्म के डायरेक्टर ए आर मुरुगादॉस हैं और इसे नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. इसमें सलमान के साथ रश्मिका मंदाना, सुनील शेट्टी और शरमन जोशी नजर आएंगे. ये इस साल ईद पर रिलीज होगी.
ऋतिक रोशन के फैंस के लिए अच्छी खबर है. उनकी एक्शन ड्रामा फिल्म ‘वॉर 2’ भी इसी साल 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और ये इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में ऋतिक फिर से मेजर कबीर धालीवाल का किरदार निभाते नजर आएंगे. साथ ही खबर है कि इस बार फिल्म में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी नजर आ सकते हैं. हालांकि, इसको लेकर अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. लेकिन फिल्म को लेकर फैंस एक्साइटेड हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़