G 20 Delhi Beautification: देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है. दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया है. चप्पे-चप्पे पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली की सुरक्षा में 45 हजार जवान तैनात किए गए हैं. जिसमें दिल्ली पुलिस और केंद्रीय बलों के जवान शामिल हैं. खास बात ये है कि ये जवान खाकी वर्दी में नहीं बल्कि नीले रंग के सफारी सूट में नजर आएंगे. इंडिया गेट से लेकर दिल्ली के कोने-कोने को ऐसा सजाया गया है कि दिन हो या रात लोग उन नजारों की फोटों खींचने के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं.
भारत ने जी-20 सम्मेलन के लिए तीन मुख्य बातों सुरक्षा, सुंदरता और स्वाद पर फोकस किया है.
इस सिलसिले में एक ओर दिल्ली की सड़कों को सजाया गया है. रात में रोशनी के खास इंतजाम किए गए हैं.
सड़कों से लेकर उन सभी जगहों को कड़े सुरक्षा घेरे में रखा गया है, जहां विदेशी मेहमान ठहरने वाले हैं.
इस सम्मेलन के लिए युद्धस्तर पर काम हो रहा है.
विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए खास तैयारियां की गई हैं.
सजावट पर खूब जोर दिया गया है.
दिल्ली के कोने-कोने में शानदार सजावट हुई है.
सबसे बड़े मंच के आयोजन में शिवशक्ति की झलक.
भारत की ओर पूरी दुनिया देख रही है.
होटलों में खास इंतजाम किए गए हैं. इस बीच मेहमानों को परोसे जाने वाले भोजन की बात करें तो समिट के दौरान शुद्ध शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा. मेहमानों के प्लेट में भारत के हर कोने का टेस्ट परोसा जाएगा. G20 समिट में मेहमानों के लिए व्यंजन तैयार करने का जिम्मा ITC को दिया गया है.
दिन हो या रात सुरक्षा मुस्तैद है.
लोग ऐसे नजारों को खूब पसंद कर रहे हैं.
जी-20 का आयोजन करके भारत दुनिया को दिखा रहा है कि उसके पास वैश्विक नेतृत्व करने की क्षमता है.
G-20 ऐसे देशों का समूह है, जो दुनिया पर बड़ा आर्थिक प्रभाव डालते हैं. यह दुनिया का सबसे शक्तिशाली संगठन भी माना जाता है. इस बार यह G-20 देशों का 18वां सम्मेलन है, जिसके चेयरमैन पीएम मोदी (PM Modi) हैं. ये आयोजन भारत के लिहाज से काफी अहम है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़