Pair of Fish in House: घर में वास्तु शास्त्र की तरह की फेंगशुई के नियमों का पालन करना चाहिए. फेंगशुई के नियम आसान होने के साथ ही कारगर भी हैं. फेंगशुई चीनी पद्धति का वास्तु शास्त्र माना जाता है. इसमें कई ऐसे वस्तुओं का जिक्र है, जिनको घर में रखने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है. इन्हीं वस्तुओं में से एक मछलियों का जोड़ा भी है.
फेंगशुई में घर में फिश एक्वेरियम का रखना बेहद शुभ माना जाता है. हालांकि, हर कोई फिश एक्वेरियम नहीं रख पाता है. ऐसे में जो लोग एक्वेरियम नहीं रख पाते हैं. वे घर में मछलियों के जोड़े का प्रतीक चिह्न रख सकते हैं. ऐसी मान्यता है कि घर में मछली के जोड़े के लटकाने से परिवार में आने वाली विपत्तियां टलती हैं.
गुरुवार के दिन मछली के जोड़ों को ईशान कोण में लटकाने से घर में होने वाले लड़ाई-झगड़े और कलेश से मुक्ति मिलती है. घर के साथ ही ऑफिर में इनको लटकाने से सौभाग्य में वृद्धि होती है.
मछलियों को शांति का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में मछली के जोड़े को घर में लटकाने से सुख-शांति बने रहती है. ये घर में आने वाले निगेटिव एनर्जी को भी रोकने में मदद करता है.
गुरुवार के दिन घर या कार्यालय में मछली के जोड़े को टांगने से शुभता आती है और घर के सदस्यों का भाग्य उदय होता है.
फेंगशुई के अनुसार, मछली का जोड़ा घर में लटकाने से आमदनी में वृद्धि होने के साथ ही करियर में तरक्की होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़